गोंडा

Gonda: खेत की रखवाली करने गए युवक की गंडासा मारकर हत्या

Gonda गोंडा । देहात कोतवाली थाना क्षेत्र के पिपरी गांव में रविवार की देर रात खेत की रखवाली करने गए एक युवक को भूमि विवाद की रंजिश में गांव के ही कुछ लोगों ने लाठी डंडे और धारदार हथियार से मारकर लहूलुहान कर दिया। उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया जहां डाक्टरों ने उसे लखनऊ रेफर कर दिया। लखनऊ के ट्रामा सेंटर में इलाज के दौरान रात में ही युवक की मौत हो गयी। मृतक के परिजनों ने आरोपियों के खिलाफ तहरीर दी है। पुलिस ने पांच लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है।
देहात कोतवाली क्षेत्र के महादेवा गांव के मजरे पिपरी सागर के रहने वाले विजय कुमार के मुताबिक रविवार की रात उनका बेटा पवन उर्फ मनोज खेत की रखवाली करने जा रहा था। रास्ते मे पोखरे के पास पहले से घात लगाए बैठे गांव के ही भोला, आदित्य, संतोष, संजय व देवी प्रसाद ने उसे घेर लिया और लाठी डंडा तथा धारदार हथियार से उसे मारकर लहूलुहान कर दिया। रात में ही पवन उर्फ मनोज को जिला अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी गंभीर हालत‌ को देखते हुए डाक्टरों ने उसे लखनऊ रेफर कर दिया। लखनऊ के ट्रामा सेंटर में इलाज के दौरान मनोज की मौत हो गयी। मामले में मृतक के पिता विजय कुमार की तरफ से आरोपियों के खिलाफ तहरीर दी गयी है। पुलिस एफआईआर दर्ज कर आरोपियों की तलाश में जुटी है।

Related Articles

Back to top button