क्राइम

Bihar News: पंखे से लटकी मिली नवविवाहिता की लाश, हत्या या आत्महत्या

Bihar News: मोतिहारी के सुगौली थाना क्षेत्र के नकरदेई गांव में एक नवविवाहिता का शव पंखे से लटका मिला। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को फंदे से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। अब जांच की जा रही है कि यह हत्या है या आत्महत्या। जानकारी के अनुसार मृतका की पहचान सबूत्रा खातून (पत्नी: मोबस्सीर खान) के रूप में हुई है। मोबस्सीर करीब 20 दिन पहले सऊदी अरब गई थी, घटना के वक्त घर में सिर्फ सास और ससुर ही मौजूद थे। मृतका के मायके वालों का आरोप है कि दहेज की मांग को लेकर उसकी हत्या की गई है और इसे आत्महत्या का रूप देने के लिए शव को पंखे से लटका दिया गया है।

मृतका के भाई रहमुल्लाह ने बताया कि उसकी बहन की शादी चार महीने पहले ही हुई थी और शादी के बाद से ही दहेज की मांग की जा रही थी। उन्होंने आरोप लगाया कि हत्या के बाद शव को लटका दिया गया है, लेकिन शव पूरी तरह से फंदे से नहीं लटका था, बल्कि पैर बिस्तर को छू रहे थे और सिर पर दुपट्टा बंधा हुआ था। परिजनों ने यह भी आरोप लगाया कि पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन सास और ससुर को गिरफ्तार नहीं किया। घटना के समय मृतका के ससुराल वाले घर में ताला बंद कर फरार हो गए। एसएचओ अमित कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आवेदन मिलने के बाद एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल मामले की जांच जारी है और पुलिस हत्या या आत्महत्या की गुत्थी सुलझाने में जुटी है।

Related Articles

Back to top button