लखनऊ: उत्तर प्रदेश के युवा वर्ग को जल्दी ही एक खास तोहफा मिलेगा। इसी प्रकार उत्तर प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों में रहकर पढ़ाई करने वालों को भी प्रदेश सरकार बड़ा तोहफा देगी। उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रदेश में जल्दी ही दो शहरों में साइंस सिटी (विज्ञान शहर) तथा 22700 ग्राम पंचायतों में डिजिटल लाइब्रेरी (पुस्तकालय) खोलने का बड़ा फैसला किया है। उत्तर प्रदेश सरकार के दोनों ही फैसलों का लाभ प्रदेश के शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्रों के युवा वर्ग को मिलेगा।
उत्तर प्रदेश के इन दो शहरों में स्थापित होगी साइंस सिटी: उत्तर प्रदेश सरकार के प्रवक्ता ने पत्रकारों को बड़ी जानकारी दी है। उत्तर प्रदेश सरकार के प्रवक्ता ने बताया है कि प्रदेश के युवाओं तकनीकी ज्ञान के साथ साथ विज्ञान और प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में भी आगे बढ़ाया जाएगा। इसके तहत प्रदेश में विज्ञान पार्क, साइंस सिटी और नक्षत्रशालाओं की स्थापना की जाएगी। इस क्रम में वाराणसी और आगरा में साइंस सिटी विकसित की जाएगी। वहीं राजकीय पॉलिटेक्निक में एआई सेंटर, सेंटर ऑफ एक्सीलेंस और स्मार्ट क्लास स्थापित की जाएगी।
उत्तर प्रदेश सरकार के प्रवक्ता ने बताया कि प्रदेश में विज्ञान और प्रौद्योगिकी को बढ़ावा देने के लिए 50 करोड़ की योजना प्रस्तावित है। इसमें आगरा में 25 करोड़ से साइंस सिटी और वाराणसी में 5 करोड़ से साइंस सिटी व नक्षत्रशाला की स्थापना की जाएगी। इसका उद्देश्य युवाओं को न केवल देश की इंडस्ट्रीज के लिए तैयार करना, बल्किं वैश्विक स्तर पर मांग वाले कौशल से भी जोडऩा है।उत्तर प्रदेश के राजकीय पॉलिटेक्निक जुड़ेंगे AI से: उत्तर प्रदेश सरकार के प्रवक ने यह भी बाया कि युवा वर्ग को आधुनिक ज्ञान तथा विज्ञान से जोडऩे का विस्तारपूर्ण अभियान चलाया जाएगा। इस अभियान के तहत तकनीकी और बेहतर व्यवसायिक शिक्षा देने के लिए 1 राजकीय पॉलिटेक्निक में एआई सेंटर, सेंटर ऑफ एक्सिलेंस, स्मार्ट क्लास की स्थापना होगी और पहले के से चल रही लैब को अपग्रेड किया जाएगा। वर्तमान में प्रदेश में डिप्लोमा स्तर की 184 राजकीय संस्थाएं चल रही हैं। जहां युवाओं को तकनीकी प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इसके साथ ही 36 नए राजकीय पॉलिटेक्निक निर्माणाधीन हैं। यहां पर अभी तक 251 स्मार्ट क्लासरूम स्थापित किए हैं। वहीं सेंटर ऑफ एक्सिलेंस के लिए 100 करोड़ खर्च करने की तैयारी है। स्मार्ट क्लासरूम और प्रयोगशालाओं के नवीनीकरण के लिए 10 करोड़, एआई सेंटर के लिए 1 करोड़ खर्च किया जाएगा। इसी तरह राजकीय आईटीआई को भी अपग्रेड किया जा रहा है। ताकि यहां के छात्रों को बेहतर आधुनिक सुविधा दी जा सके।
उत्तर प्रदेश में बनेगी 22700 डिजिटल लाइब्रेरी: उत्तर प्रदेश सरकार के प्रवक्ता ने बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार दूरस्थ क्षेत्रों के बच्चों को आधुनिक शिक्षा के संसाधन उपलब्ध कराने के लिए ग्राम पंचायत स्तर पर डिजिटल लाइब्रेरी की स्थापना करेगी। योजना के तहत पहले चरण में प्रदेश की 22,700 ग्राम पंचायतों में डिजिटल लाइब्रेरी स्थापित की जाएंगी। इसके बाद प्रदेश की हर ग्राम पंचायत स्तर पर डिजिटल लाइब्रेरी की स्थापना की जाएगी। इस पहल का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में बच्चों को आधुनिक शिक्षा संसाधन और डिजिटल कंटेंट उपलब्ध कराना है। इससे ग्रामीण बच्चों को डिजिटल शिक्षा से जोडऩे के साथ ही उन्हें उच्च गुणवत्ता वाली अध्ययन सामग्री भी उपलब्ध कराई जाएगी। इसके माध्यम से ग्रामीण छात्रों तक ई-बुक्स, डिजिटल कंटेंट व अन्य शैक्षिक संसाधनों की पहुंच आसान होगी।

Author: Sweta Sharma
I am Sweta Sharma, a dedicated reporter and content writer, specializes in uncovering truths and crafting compelling news, interviews, and features.