शाहजहांपुर: जलालाबाद के गांव जिगनेरा के युवक ने हरियाणा के पानीपत में प्रेम प्रसंग के चलते दूसरे समुदाय की युवती से प्रेम विवाह कर लिया, जिसके बाद दोनों लापता हो गए। इस घटना से नाराज युवती के परिजन युवक के गांव पहुंचे और उसकी तीन साल की तहेरी बहन का अपहरण कर उसे हरियाणा ले गए। बच्ची के अपहरण की सूचना मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सोनीपत में दबिश दी और बच्ची को बरामद कर लिया। इस मामले में प्रेम विवाह करने वाली युवती के माता-पिता को गिरफ्तार कर लिया गया है।
गांव जिगनेरा निवासी अंकित की तीन वर्षीय बेटी कंचन मंगलवार को आंगनबाड़ी केंद्र से लौट रही थी, तभी एक महिला सहित चार-पांच लोग उसे जबरन उठाकर ले गए। बताते हैं कि अंकित के चाचा नंदराम काफी समय से परिवार सहित पानीपत में रहकर मजदूरी करते हैं। नंदराम जिस मकान में किराये पर रहते थे, उसकी ऊपरी मंजिल पर दूसरे समुदाय का परिवार रहता था। 23 फरवरी को नंदराम का बेटा विकास उसी मकान में रहने वाले परिवार की लड़की को अपने साथ लेकर चला गया। दोनों ने सोनीपत में शादी कर ली और फिर लापता हो गए।
इससे गुस्साए लड़की पक्ष के लोग मंगलवार को गांव जिगनेरा पहुंचे और बच्ची का अपहरण कर लिया। दादी ने बताया पूरा घटनाक्रम बच्ची की दादी रामदेवी ने बताया कि दोपहर करीब 1:30 बजे घर के पास उसे कंचन के रोने की आवाज आई। बाहर निकलकर देखा तो एक महिला सहित चार-पांच लोग कंचन को जबरन उठाकर ले जा रहे थे। रामदेवी ने पीछा किया, लेकिन आरोपी बच्ची को लेकर कार में बैठ गए और शीशा बंद कर गाड़ी भगा दी। छीनाझपटी में रामदेवी के हाथ में चोट भी लग गई।
घटना के समय घर के पुरुष सदस्य खेतों में काम कर रहे थे, जिससे बच्ची को बचाया नहीं जा सका। परिजनों की सूचना पर पुलिस तुरंत गांव पहुंची और मामला दर्ज कर रात में ही टीम गठित कर सोनीपत भेज दिया। सीओ जलालाबाद अमित चौरसिया ने बताया कि बच्ची को बरामद कर लिया गया है। इसके साथ ही युवती भी पुलिस को मिल गई है, जिसे शाहजहांपुर लाया जा रहा है।

Author: Sweta Sharma
I am Sweta Sharma, a dedicated reporter and content writer, specializes in uncovering truths and crafting compelling news, interviews, and features.