अमरोहा: मुस्लिम परिवार तैयार कर रहा होली के लिए रंग-बिरंगी टोपियां

उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले के मोहल्ला बटवाल में एक मुस्लिम परिवार सदियों से सांप्रदायिक सौहार्द और भाईचारे की मिसाल पेश कर रहा है। यह परिवार हर साल हिंदू धर्म के प्रमुख त्योहार होली के लिए रंग-बिरंगी टोपियां तैयार करता है।
दादा के जमाने से चली आ रही परंपरा
टोपी कारीगर हुजैफा बताते हैं कि यह काम उनके दादा के समय से चला आ रहा है। वे कहते हैं, “हमारे यहां खासतौर पर हिंदू भाइयों के लिए टोपियां बनाई जाती हैं। होली के लिए ‘जय श्री राम’ लिखी टोपियां, भगवा रंग की टोपियां और कई अन्य रंगों की टोपियां तैयार की जाती हैं।”
हालांकि, इस बार टोपियों की मांग में कमी आई है, लेकिन फिर भी यह परिवार परंपरा को जीवित रखते हुए टोपियां बना रहा है। अमरोहा से तैयार ये टोपियां दिल्ली, प्रयागराज, मुरादाबाद, संभल, पाकबड़ा और लखनऊ जैसे कई शहरों में भेजी जाती हैं।
होली की तैयारियों में जुटे श्रद्धालु
देशभर में 14 मार्च को होली का त्योहार मनाया जाएगा, लेकिन मथुरा और बरसाना में होली का रंग अभी से चढ़ चुका है। श्रद्धालु श्रीजी मंदिर में गुलाल उड़ाकर होली के गीतों पर झूमते नजर आए।
अमरोहा के इस मुस्लिम परिवार की मेहनत यह साबित करती है कि परंपराएं धर्म से ऊपर उठकर मेलजोल और भाईचारे का संदेश देती हैं।



