लखनऊ: शहर के लामार्ट चौराहे पर एक परिवार द्वारा आत्मदाह का प्रयास करने की चौंकाने वाली घटना सामने आई। राजन मिश्रा अपनी पत्नी और दो बेटियों के साथ मौके पर पहुंचे और खुद को आग लगाने की कोशिश की। घटना स्थल पर मौजूद गौतमपल्ली पुलिस ने तत्परता और सूझबूझ का परिचय देते हुए परिवार को आत्मदाह करने से रोक लिया। पुलिस की तेजी से की गई कार्रवाई के कारण एक बड़ा हादसा टल गया। घटना के दौरान परिवार का एक मासूम बच्चा भी मौजूद था। जब पुलिस ने आत्मदाह की कोशिश नाकाम की, तो महिला पुलिसकर्मी ने तुरंत बच्चे को पानी डालकर साफ किया और गले लगाकर उसे सुरक्षा का एहसास दिलाया। इस संवेदनशीलता और मानवता भरे कदम की लोग खूब सराहना कर रहे हैं। घटना के बाद पुलिस राजन मिश्रा से पूछताछ कर रही है कि आखिरकार परिवार इस खतरनाक कदम को उठाने पर क्यों मजबूर हुआ। पुलिस अब पूरे मामले की जांच कर रही है और आत्मदाह के प्रयास के पीछे के कारणों का पता लगाने में जुटी है।इस घटना में लखनऊ पुलिस ने एक बार फिर इंसानियत और कर्तव्यपरायणता की मिसाल पेश की। अगर पुलिस समय पर नहीं पहुंचती, तो यह घटना एक दर्दनाक हादसे में बदल सकती थी |

Author: Sweta Sharma
I am Sweta Sharma, a dedicated reporter and content writer, specializes in uncovering truths and crafting compelling news, interviews, and features.