नोएडा में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, तीन गिरफ्तार

नोएडा: दिल्ली-एनसीआर में मोबाइल लूट और झपटमारी करने वाले गिरोह के तीन बदमाशों को नोएडा पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। चोरी की बाइक पर सवार होकर वारदात को अंजाम देने वाले ये बदमाश पुलिस पर गोली चलाकर भागने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन पुलिस की जवाबी कार्रवाई में तीनों के पैर में गोली लग गई। घायल बदमाशों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है | पुलिस ने बदमाशों के पास से 5 लूटे गए मोबाइल फोन, 2 चोरी की मोटरसाइकिल, 3 अवैध तमंचे और कारतूस बरामद किए हैं। ये बदमाश दिल्ली-एनसीआर के कई थानों में दर्ज मामलों में वांछित थे।
एडीसीपी सुमित कुमार शुक्ला ने बताया कि थाना सेक्टर-126 पुलिस को सूचना मिली थी कि ये तीनों बदमाश कालिंदी कुंज की तरफ से चोरी की बाइकों पर आ रहे हैं। इस पर महामाया फ्लाईओवर के पास बैरियर लगाकर चेकिंग शुरू की गई। जैसे ही बदमाश पहुंचे, उन्होंने पुलिस बैरियर तोड़कर भागने की कोशिश की।
पुलिस टीम ने जब पीछा किया, तो बदमाशों ने जान से मारने की नीयत से फायरिंग कर दी। पुलिस ने आत्मरक्षा में जवाबी फायरिंग की, जिसमें तीनों बदमाश गोली लगने से घायल हो गए और गिर पड़े।
- इरशाद पुत्र जाकिर (शास्त्री पार्क, दिल्ली)
- नसीम पुत्र मोहम्मद
- सुमित पुत्र दौलतराम
पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे चोरी की मोटरसाइकिलों पर सवार होकर राहगीरों से मोबाइल लूटकर भाग जाते थे।
- 25 फरवरी को सेक्टर-19, नोएडा स्थित बारात घर के पास वनप्लस का मोबाइल छीना था।
- जनवरी में सेक्टर-58, नोएडा में सैमसंग कंपनी का मोबाइल लूटा था।
पुलिस इनके अपराधों का पूरा रिकॉर्ड खंगाल रही है और आगे की कार्रवाई कर रही है।


