कानपुर के अरौल थाना क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। प्रॉपर्टी डीलर के 13 वर्षीय बेटे को उसके ही दो दोस्तों ने बहला-फुसलाकर खंडहर में ले जाकर बंधक बना लिया। इसके बाद न केवल कुकर्म किया, बल्कि विरोध करने पर उसकी बेरहमी से हत्या कर दी। मासूम के शव पर 90 से अधिक चोटों के निशान मिले, जिससे पूरे इलाके में आक्रोश और मातम छा गया।घटना रमज़ान के पाक महीने में हुई, जिससे गांव और आसपास के लोगों में शोक की लहर दौड़ गई। इस दुखद घटना के बाद कई रोजेदारों ने रोजा नहीं रखा। जुमा की नमाज में भी सीमित संख्या में ही लोग पहुंचे। जब पोस्टमार्टम के बाद मासूम का शव गांव पहुंचा, तो हजारों की संख्या में लोग प्रॉपर्टी डीलर के घर के बाहर जमा हो गए। बाद में शव को सुपुर्द-ए-खाक कर दिया गया।
पुलिस ने मुख्य आरोपी नजर अली उर्फ हुसैनी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। वहीं, उसका साथी अजहर उर्फ अज्जू अब भी फरार है। पुलिस उसकी तलाश में लगातार दबिश दे रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं। किशोर के शरीर पर 90 से अधिक चोटों के निशान मिले। हत्या से पहले आरोपियों ने उसके हाथ-पैर तोड़ दिए, गुप्तांग पर हमला किया और पेचकस से गोदकर निर्ममता की हदें पार कर दीं। इसके बाद रस्सी से गला कसकर उसे मारा और सिर पर सरिये से वार कर खोपड़ी फोड़ दी। हत्या के बाद शव को हाईवे के पास 40 फीट गहरे कुएं में फेंक दिया गया।
पुलिस को गुमराह करने के लिए आरोपियों ने किशोर के मोबाइल से उसके पिता को 10 लाख रुपये की फिरौती का मैसेज भेजा, जिससे लगे कि मामला अपहरण का है। हालांकि, सीसीटीवी फुटेज और सर्विलांस के जरिए पुलिस ने 24 घंटे के भीतर मामले का खुलासा कर दिया और आरोपी हुसैनी को गिरफ्तार कर लिया। अज्जू की तलाश जारी है। इस जघन्य अपराध के बाद गांव के लोग आक्रोशित हैं और आरोपियों को फांसी की सजा देने की मांग कर रहे हैं। पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है और फरार आरोपी की तलाश में लगातार दबिश दी जा रही है।
Author: Sweta Sharma
I am Sweta Sharma, a dedicated reporter and content writer, specializes in uncovering truths and crafting compelling news, interviews, and features.





