गुजरात के भावनगर में एक सरकारी मेडिकल कॉलेज के दो प्रशिक्षु छात्रों को सोशल मीडिया पर चुटकुले साझा करना भारी पड़ गया। उनके बैचमेट्स और सीनियर ने उन्हें बंधक बनाकर बुरी तरह पीटा। पीड़ितों की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है, जबकि कॉलेज प्रशासन ने इसे रैगिंग मानते हुए चार आरोपी छात्रों को तत्काल प्रभाव से बर्खास्त कर दिया है। पीड़ित इंटर्न्स इशान कोटक और अमन जोशी ने अपनी शिकायत में बताया कि इंस्टाग्राम पर साझा किए गए चुटकुलों को लेकर उनके बैचमेट्स और एक सीनियर नाराज थे। इसके अलावा, मेडिकल कॉलेज के दीक्षांत समारोह में खेल गतिविधियों को लेकर भी वे असंतुष्ट थे। अमन जोशी ने बताया कि चार बैचमेट्स और एक सीनियर देर रात उसके हॉस्टल रूम में घुसे और जबरन उसे दूसरे कमरे में ले गए। वहां उसे थप्पड़ मारे गए, गालियां दी गईं और जान से मारने की धमकी दी गई। वहीं, इशान कोटक को भी हॉस्टल से बाहर बुलाकर एक वाहन में डालकर घुमाया गया और उस पर हमला किया गया। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ बंधक बनाने, चोट पहुंचाने, सार्वजनिक स्थान पर अश्लील हरकतें करने और अपमानजनक भाषा इस्तेमाल करने जैसी धाराओं में केस दर्ज किया है। मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ. सुशील झा ने बताया कि 11 सदस्यीय एंटी-रैगिंग कमेटी ने चार छात्रों को निलंबित करने और उनके प्रमाण पत्र जब्त करने का फैसला लिया है। कमेटी अगली बैठक में आगे की कार्रवाई तय करेगी।
Author: Sweta Sharma
I am Sweta Sharma, a dedicated reporter and content writer, specializes in uncovering truths and crafting compelling news, interviews, and features.





