आठ संदिग्धों से हो रही पूछताछ, CCTV फुटेज से जुड़े नए खुलासे
सीतापुर। पत्रकार राघवेंद्र बाजपेई की हत्या मामले में पुलिस को कई अहम सुराग मिले हैं। पुलिस ने इस हत्याकांड में शामिल होने के संदेह में तीन लेखपालों समेत आठ लोगों को हिरासत में लिया है और उनसे गहन पूछताछ जारी है। हिरासत में लिए गए लोगों में लेखपाल राम सिंह राणा, प्रतीक गुप्ता, डीपी सिंह और पेशेवर शूटर विमल कश्यप शामिल हैं।
सूत्रों के मुताबिक, हत्या से पहले तहसीलदार ने राघवेंद्र बाजपेई को तहसील आने के लिए मैसेज किया था। वहीं, घटना से कुछ ही मिनट पहले की CCTV फुटेज में दो संदिग्ध युवकों और एक ब्लैक थार कार को देखा गया, जो राघवेंद्र की बाइक के पीछे चल रही थी। पुलिस को शक है कि अपराधियों ने पहले से ही उनकी रेकी कर रखी थी।

पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि राघवेंद्र के शरीर में चार गोलियां लगी थीं। यह सनसनीखेज हत्या शनिवार दोपहर करीब 3 बजे लखनऊ-दिल्ली हाईवे पर हुई थी। पुलिस ने कहा है कि जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी होगी और इस मामले में साजिश से जुड़े हर पहलू की जांच की जा रही है।
इस हत्याकांड के बाद राजनीतिक माहौल भी गरमा गया है। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने मृतक पत्रकार के परिजनों से मुलाकात की और उत्तर प्रदेश की कानून-व्यवस्था पर सवाल उठाए। उन्होंने राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रदेश में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं और पत्रकारों की सुरक्षा सुनिश्चित करने में सरकार विफल हो रही है। पुलिस इस मामले को जल्द सुलझाने का दावा कर रही है।
Author: Sweta Sharma
I am Sweta Sharma, a dedicated reporter and content writer, specializes in uncovering truths and crafting compelling news, interviews, and features.





