बीटेक छात्र की आत्महत्या: साइबर ठगों के टास्क स्कैम का शिकार बना तनय

कानपुर। काकादेव थानाक्षेत्र में साइबर ठगों के टास्क स्कैम का शिकार बने बीटेक छात्र तनय सागर उर्फ अंगद की आत्महत्या के मामले में पुलिस ने जांच तेज कर दी है। मृतक के परिजनों ने पुलिस को उसकी मोबाइल चैट सौंप दी है, जिससे कई अहम जानकारियां सामने आई हैं। हालांकि, पुलिस अब तक उसके लैपटॉप का लॉक नहीं खोल सकी है।
नोएडा के एक कॉल सेंटर से फोन आने की जानकारी मिलने के बाद पुलिस की एक टीम वहां रवाना हो चुकी है। बता दें कि विजय नगर निवासी संतोष कुमार के बेटे तनय सागर ने 6 मार्च को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। वह एक्सेस कॉलेज से बीटेक की पढ़ाई कर रहा था।
ठगी का शिकार बना तनय
पुलिस जांच में सामने आया है कि तनय के मोबाइल से यूपीआई के जरिए 5 हजार, 8 हजार और 16 हजार रुपये के तीन ट्रांजेक्शन किए गए थे, जो एयरटेल पेमेंट बैंक के एक खाते में जमा हुए। मृतक के पिता का कहना है कि साइबर ठगों ने उनके बेटे को एक ऑनलाइन टास्क स्कैम में फंसा लिया था और उसे डराकर पैसे वसूले।
अब तक 47 हजार रुपये के ट्रांजेक्शन का पता चला
पिता के अनुसार, 27 फरवरी को ठगों ने पहली बार तनय को अपने जाल में फंसाया और उसे लगातार धमकियां देते हुए पैसों की मांग की। डीसीपी सेंट्रल दिनेश त्रिपाठी ने बताया कि पुलिस तनय के लैपटॉप को अनलॉक करने का प्रयास कर रही है, जबकि मोबाइल की चैट बरामद कर ली गई है। मामले की गंभीरता को देखते हुए साइबर सेल को भी जांच में शामिल किया गया है।



