नई दिल्ली। यूपी के नेता रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया के खिलाफ दिल्ली के सफदरजंग एंक्लेव थाने में एफआईआर दर्ज की गई है। उनके खिलाफ उनकी पत्नी भानवी कुमारी सिंह ने प्रताड़ना का आरोप लगाया था। भानवी पिछले लंबे समय से अपने पति से अलग रह रही हैं। भानवी की ओर से दिल्ली पुलिस को दी गई लिखित शिकायत में पति रघुराज प्रताप सिंह के खिलाफ शारीरिक और मानसिक तौर पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया गया है। इसके साथ ही भावनी ने पुलिस से सुरक्षा की गुहार लगाई है।
पुलिस ने शिकायत के आधार पर एफआईआर दर्ज कर ली है। इस मामले में फिलहाल जांच चल रही है। दिल्ली पुलिस का कहना है कि यह मामला पहले क्राइम अगेंस्ट वुमेन सेल में चल रहा था और मीडिएशन सेंटर भी गया था। इसके बाद जब यह मामला थाने आया तो केस दर्ज किया गया है। एफआईआर के मुताबिक भानवी सिंह ने शिकायत में कहा है कि रघुराज प्रताप सिंह (राजा भैया) पिछले कई सालों से उनके साथ शारीरिक और मानसिक क्रूरता कर रहे हैं और हाल की मेडिकल रिपोर्ट से यह साबित होता है कि उनके पति द्वारा किए शारीरिक शोषण के कारण उनके अंग क्षतिग्रस्त हो गए हैं, जिससे उनकी जान को खतरा है।
भावनी ने आगे कहा कि उनके पति रघुराज के खिलाफ क्रूरता और हिंसा के खिलाफ एनसीडब्ल्यू और डीएएलएसए के समक्ष 20 मार्च 2023 को भी शिकायत दर्ज कराई थी। और उम्मीद थी कि चीजें बदल जाएंगी और उनका विवाहित जीवन फिर से शांतिपूर्ण हो जाएगा। अब मैंने वह शिकायत वापस ले ली। हालिया मेडिकल रिपोर्ट और पिछले एक साल से निरंतर जारी क्रूरता ने मुझे बहुत आघात पहुंचाया है।
