
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 22 मार्च, 2025 (शनिवार) को बिहार दिवस के अवसर पर प्रदेशवासियों को बधाई दी। उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट करते हुए लिखा कि बिहार भारतीय संस्कृति और परंपराओं का केंद्र रहा है, और इसके सर्वांगीण विकास के लिए सरकार कोई कसर नहीं छोड़ेगी।
पीएम मोदी ने अपने संदेश में लिखा, “वीरों और महान विभूतियों की पावन धरती बिहार के अपने सभी भाई-बहनों को बिहार दिवस की ढेरों शुभकामनाएं। भारतीय इतिहास को गौरवान्वित करने वाला यह प्रदेश आज अपनी विकास यात्रा के जिस महत्वपूर्ण दौर से गुजर रहा है, उसमें यहां के परिश्रमी और प्रतिभाशाली बिहारवासियों की अहम भूमिका है। हमारी संस्कृति और परंपरा के केंद्र-बिंदु रहे इस राज्य के चौतरफा विकास के लिए हम कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे।”
गौरतलब है कि 22 मार्च, 1912 को बिहार को तत्कालीन बंगाल प्रेसीडेंसी से अलग कर एक स्वतंत्र प्रांत बनाया गया था। तब से हर वर्ष यह दिन बिहार दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस अवसर पर राज्यभर में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।
राजधानी पटना के गांधी मैदान में बिहार दिवस समारोह की भव्य शुरुआत होगी, जिसमें सांस्कृतिक कार्यक्रम, प्रदर्शनी और विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी। यह उत्सव 22 से 26 मार्च तक चलेगा, जिसमें राज्य सरकार और स्थानीय प्रशासन की ओर से विशेष आयोजन किए गए हैं।



