मेरठ के चर्चित सौरभ कुमार हत्याकांड में एक और सनसनीखेज खुलासा हुआ है। सौरभ की हत्या के बाद भी पत्नी मुस्कान रस्तोगी और उसके प्रेमी साहिल शुक्ला को कोई पछतावा नहीं हुआ। इसके बजाय, वे हिमाचल प्रदेश के कसोल, शिमला और मनाली में घूमने चले गए, जहां उन्होंने होली का रंगीन जश्न मनाया।
वीडियो वायरल:
होली के दिन कसोल के एक रिसॉर्ट में मुस्कान और साहिल डीजे पर थिरकते नजर आए। वीडियो वायरल होते ही पुलिस ने इसे जांच में शामिल कर लिया है। ब्रह्मपुरी पुलिस अब हिमाचल में उनके ठिकानों का पता लगा रही है।

पहले ही बना लिया था हत्या का प्लान
सौरभ 24 फरवरी को लंदन से भारत लौटा था। उसने 25 फरवरी को मुस्कान और 28 फरवरी को बेटी पीहू का जन्मदिन मनाया। लेकिन इस दौरान मुस्कान और साहिल ने सौरभ की हत्या की साजिश रच ली। उन्होंने चाकू, उस्तरा, नशीली दवाएं और पॉलीथिन पहले ही खरीद ली थी।
कैसे हुई हत्या?
3 मार्च की रात मुस्कान और साहिल ने सौरभ की हत्या कर शव के 15 टुकड़े किए और ड्रम में बंद कर चिनाई कर दी। इसके बाद दोनों 5 मार्च को हिमाचल घूमने निकल गए।
पुलिस ने किया गिरफ्तार
मुस्कान के पिता प्रमोद रस्तोगी को जब शक हुआ तो उन्होंने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने साहिल को गिरफ्तार कर उसकी निशानदेही पर ड्रम से शव बरामद कर लिया। अब पुलिस हिमाचल जाकर सीसीटीवी फुटेज और सबूत जुटा रही है।
Author: Sweta Sharma
I am Sweta Sharma, a dedicated reporter and content writer, specializes in uncovering truths and crafting compelling news, interviews, and features.





