राजधानी लखनऊ के काकोरी इलाके में बीती रात दो युवकों की गला काटकर निर्मम हत्या कर दी गई। इस डबल मर्डर से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार, मृतकों में से एक मनोज (आईटीआई छात्र) था, जो पंखेड़ा गांव का रहने वाला था। वहीं, दूसरा मृतक रोहित लोधी था, जो रेलवे में काम करता था। दोनों की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या की गई, जिससे यह मामला और भी रहस्यमयी हो गया है। पुलिस ने घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालने शुरू कर दिए हैं। अधिकारियों का कहना है कि अपराधियों का सुराग जल्द मिलेगा। इसके अलावा, स्थानीय लोगों से भी पूछताछ की जा रही है, ताकि किसी संदिग्ध व्यक्ति की जानकारी मिल सके। इस निर्मम हत्या के बाद स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश है। वे पुलिस से जल्द से जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। वारदात की सूचना मिलते ही वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया गया।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि हत्या के पीछे की वजह का पता लगाया जा रहा है। इलाके में संवेदनशील इलाकों में पुलिस गश्त बढ़ा दी गई है ताकि भविष्य में इस तरह की वारदात न हो। जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी कर पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा।
Author: Sweta Sharma
I am Sweta Sharma, a dedicated reporter and content writer, specializes in uncovering truths and crafting compelling news, interviews, and features.





