गोंडा

परिवार परामर्श केन्द्र में 03 जोड़े एक साथ रहने को हुए राजी

गोण्डा। रविवार को जनपद गोण्डा के रिजर्व पुलिस लाइन में आयोजित परिवार परामर्श केन्द्र में पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल के निर्देशन में बिछुड़े जोड़ों की समस्याओं को सुना गया और उनका समाधान किया गया। परामर्शदाताओं के प्रयास से 03 जोड़े अपने मतभेद भुलाकर दोबारा साथ रहने के लिए सहमत हो गए।

इस कार्यक्रम में परिवारिक विवादों को सुलझाने और रिश्तों को बचाने के उद्देश्य से परामर्श दिया गया। अधिकारियों और परामर्शदाताओं ने आपसी समझ और विश्वास को बढ़ाने के लिए संवाद स्थापित करने पर जोर दिया।

परिवार परामर्श केन्द्र में उपस्थित सदस्यगणों में क्षेत्राधिकारी सदर सुश्री शिल्पा वर्मा, महिला थाना प्रभारी प्रतिभा सिंह, गंगाधर शुक्ल, राजमंगल मोर्या, श्रीमती संतोष ओझा, यशोदा नन्दन त्रिपाठी, ज्योति राजभर, नेहा सिंह, शाहिना बानो आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button