गोंडा

डीएम ने की जिला स्वास्थ्य समिति की मासिक समीक्षा बैठक

स्वास्थ्य विभाग की सभी योजनाओं की शत प्रतिशत कार्य कर फीडिंग कराने के निर्देश-डीएम

सीएचसी अधीक्षकों को निर्देश, जनसामान्य को स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया कराएं

गोण्डा। सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी श्रीमती नेहा शर्मा की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति की मासिक समीक्षा बैठक संपन्न हुई। बैठक में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत योजनाओं की समीक्षा की गई। बैठक में यू0पी0एच0एम0आई0एस0 हेल्थ डैशबोर्ड, मातृ व बाल स्वास्थ्य, परिवार कल्याण, कम्युनिटी प्रोसेस, नान कम्युनिकेबल डिजीज, नियमित टीकाकरण, जननी सुरक्षा योजना, हाई रिस्क प्रेग्नेंसी, ओपीडी-आईपीडी स्थिति आदि की समीक्षा हुई। राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम, एनआरसी, आरसीएच पोर्टल फीडिंग, एनपीसीडीसीएस, कुष्ठ नियंत्रण, अंधता नियंत्रण कार्यक्रमों की प्रगति पर चर्चा हुई। डीएम ने सभी सीएचसी अधीक्षकों को निर्देश दिया कि स्वास्थ्य योजनाओं को समय से लागू करें व अधीनस्थ कर्मचारियों से नियमित समीक्षा करें। जिलाधिकारी ने कहा कि सभी सीएचसी अधीक्षक सीएचसी पर निवास करें और संस्थागत प्रसव एवं टीकाकरण सुनिश्चित करें। स्वास्थ्य विभाग के निर्माण कार्यों की समीक्षा कर जल्द पूरा करने के निर्देश दिए। आयुष्मान कार्ड से मरीजों की भर्ती, ई-कवच पोर्टल अपडेट और प्रसव केंद्रों की सुविधा बढ़ाने पर जोर दिया गया। 01 अप्रैल से 30 अप्रैल, 2025 तक संचारी रोग नियंत्रण अभियान की तैयारी के निर्देश दिए गए। बैठक में सीएमओ डॉ. रश्मि वर्मा, सीएमएस, डीएसओ, डीपीओ, एसीएमओ सहित संबंधित विभागों के अधिकारी व डब्ल्यूएचओ, यूनिसेफ के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button