
बिहार के आरा रेलवे स्टेशन पर मंगलवार को गोलियों की तड़तड़ाहट से हड़कंप मच गया। प्लेटफॉर्म नंबर-2 पर स्थित नए ओवरब्रिज पर तीन लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गई। मृतकों में एक बाप-बेटी शामिल हैं, जबकि तीसरे व्यक्ति की पहचान अब तक नहीं हो पाई है। इस वारदात से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। घटना की सूचना मिलते ही रेल थाना पुलिस और भोजपुर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वहीं, अपराधियों की पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हमलावरों ने अचानक फायरिंग शुरू कर दी, जिससे स्टेशन पर अफरा-तफरी मच गई। लोग अपनी जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे। गोलीबारी के पीछे के कारण अभी स्पष्ट नहीं हैं, लेकिन पुलिस हर एंगल से जांच में जुटी हुई है। फिलहाल, स्टेशन पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है और पुलिस संदिग्धों की तलाश कर रही है। इस सनसनीखेज हत्याकांड के बाद स्थानीय लोग दहशत में हैं।



