उत्तर प्रदेश

हरबंशी गांव में भीषण आग, 25 मकान जलकर राख, 29 मवेशियों की मौत

नवाबगंज, हरबंशी गांव। बुधवार को हरबंशी गांव में एक मकान में लगी आग ने भयावह रूप ले लिया। देखते ही देखते 25 मकानों को अपनी चपेट में ले लिया, जिससे पूरा गांव दहशत में आ गया। इस भीषण अग्निकांड में 29 मवेशियों की जलकर मौत हो गई, जबकि लाखों रुपये की संपत्ति जलकर राख हो गई। घटना दोपहर में हुई जब गांव निवासी अमृत लाल के मकान में अज्ञात कारणों से आग लग गई। हवा के तेज झोंकों से आग तेजी से फैल गई और सुरेश, धर्मेंद्र, मिथुन, विश्राम, राम छबीले, पप्पू सोनकर, खुटाना देवी, राममिलन, हरिराम, लवकुश, पप्पू प्रजापति, रामनरेश, विक्रम, दिनेश, हरीश, सतीश, बुधई और मनीष समेत 25 ग्रामीणों के घर इसकी चपेट में आ गए। सूचना मिलने पर दमकल विभाग को बुलाया गया, लेकिन दूरी अधिक होने के कारण दमकल वाहन देरी से पहुंचा, जिससे ग्रामीणों को भारी नुकसान उठाना पड़ा। हीरालाल की सात बकरियां समेत 29 मवेशियों की जलकर मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही तहसीलदार अंबिका चौधरी, राजस्व निरीक्षक, पुलिस और लेखपाल मौके पर पहुंचे। तहसीलदार ने बताया कि रिपोर्ट मिलने के बाद पीड़ितों को आर्थिक सहायता दी जाएगी। इस हादसे में करीब आठ लाख रुपये से अधिक का नुकसान हुआ, जिसमें नकदी, घरेलू सामान और मवेशी शामिल हैं

Related Articles

Back to top button