अयोध्या में अब रामनवमी की तैयारी शुरू,व्यापारियों से भी की गई है अपील

अयोध्या। रामनवमी मेले की तैयारियों को लेकर अयोध्या प्रशासन ने अपनी कड़ी निगरानी और व्यवस्था शुरू कर दी है। प्रशासन ने शहर के व्यापारियों के साथ एक बैठक आयोजित की, जिसमें प्रशासनिक अधिकारियों ने आगामी मेले के दौरान श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को ध्यान में रखते हुए आम नागरिकों और व्यापारियों से सहयोग की अपील की।

बैठक में अपर जिलाधिकारी और क्षेत्राधिकारी ने व्यापारियों से संवाद किया और सहयोग की भावना से कार्य करने की अपील की। इस बैठक में व्यापार मंडल अध्यक्ष पंकज गुप्ता, महामंत्री नंदलाल गुप्ता, विनोद पाठक, अनिल मौर्या, विनोद श्रीवास्तव, घनश्याम अग्रहरि, श्याम सुंदर कसेरा समेत कई प्रमुख व्यापारी भी उपस्थित थे।
प्रशासन ने व्यापारियों से इस धार्मिक आयोजन के सफल आयोजन के लिए साथ देने का अनुरोध किया ताकि श्रद्धालुओं को कोई कठिनाई न हो और रामनवमी का पर्व शांति और उल्लास के साथ मनाया जा सके।


