
नोएडा/गाजियाबाद:
नोएडा और गाजियाबाद के करीब 15 लाख लोग पानी के गंभीर संकट का सामना कर रहे हैं। बुधवार को विद्युत विभाग ने सिद्धार्थ विहार और प्रताप विहार के गंगाजल प्लांटों का बिजली कनेक्शन काट दिया। इसका कारण लगभग 3.50 करोड़ रुपये का बकाया भुगतान न होना बताया गया है। इस कदम के बाद से ट्रांस हिंडन, सिद्धार्थ विहार और नोएडा में गंगाजल की आपूर्ति पूरी तरह से बाधित हो गई है।
बिजली कनेक्शन कटने का कारण
बिजली विभाग ने बताया कि काफी समय से भुगतान न होने के चलते यह कदम उठाया गया है। विभाग ने कई बार नोटिस जारी कर बकाया चुकाने के निर्देश दिए थे, लेकिन जल निगम ने इसे नजरअंदाज कर दिया। बुधवार दोपहर करीब 1:02 बजे विद्युत निगम ने कनेक्शन काट दिया। जल निगम की बिजली कटे 24 घंटे से अधिक का समय बीत चुका है।
पानी का संकट और आपूर्ति पर असर
पानी की आपूर्ति बाधित होने से लोगों को स्टोर किया हुआ पानी इस्तेमाल करना पड़ रहा है। यदि जल्द ही बिजली कनेक्शन बहाल नहीं हुआ, तो अपार्टमेंट्स, सोसायटियों और बड़े इलाकों में पानी की किल्लत बढ़ सकती है। टैंकरों की मांग में भी इजाफा हो सकता है।
बिजली विभाग का पक्ष
बिजली विभाग के अधिकारियों का कहना है कि नोएडा अथॉरिटी से मदद नहीं मिल रही है। पहले कुल 8.50 करोड़ रुपये का बकाया था, जिसमें से 5 करोड़ का भुगतान किया गया है। लेकिन शेष राशि का भुगतान न होने के कारण प्लांट का कनेक्शन काटना पड़ा। बिजली विभाग के अनुसार, मार्च एंडिंग (फाइनेंशियल इयर) को देखते हुए विभागीय संपर्क बनाए रखने की कोशिश की जा रही है। अगर लिखित में भुगतान का आश्वासन मिलता है तो कनेक्शन फिर से जोड़ा जा सकता है। अगर समय रहते कनेक्शन बहाल नहीं हुआ तो नोएडा और गाजियाबाद में पानी का संकट और गहरा सकता है। टैंकरों और जल आपूर्ति की वैकल्पिक व्यवस्था पर भी विचार किया जा रहा है।


