भारतीय वायुसेना के मध्य वायु कमान बमरौली स्थित मुख्यालय परिसर में कमांडर वर्क इंजीनियर सत्येंद्र नारायण मिश्र की गोली मारकर हत्या कर दी गई। इस दुस्साहसिक घटना से परिसर में सनसनी फैल गई। हत्यारा पूरी योजना के साथ आया था और परिसर के चप्पे-चप्पे से वाकिफ था। हत्या की वारदात को अंजाम देने से पहले हत्यारे ने आवास के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे के तार काट दिए। फुटेज में दिख रहा है कि हत्यारा करीब 50 मिनट तक परिसर के भीतर रहा। रात 2:40 बजे परिसर में प्रवेश करने के बाद वह अफसर के आवास के चारों ओर घूमता रहा। हत्या की वारदात भोर में 3 से 3:15 बजे के बीच हुई।
खिड़की से गोली मारकर भागा हत्यारा
हत्यारा पहले दरवाजे की घंटी बजाकर दरवाजा तोड़ने का प्रयास कर रहा था। असफल रहने पर उसने पीछे की खिड़की से गोली चलाई, जो सत्येंद्र नारायण मिश्र के सीने के दाहिनी तरफ लगी और पार हो गई। गोली लगते ही अफसर ने बगल के कमरे में भागने का प्रयास किया, लेकिन गिर पड़े। परिवार वालों ने शोर मचाया और उन्हें मिलिट्री अस्पताल पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया।
पुलिस ने घटनास्थल से .32 बोर की पिस्टल का खोखा बरामद किया है। सीसीटीवी फुटेज में एक संदिग्ध व्यक्ति नजर आया है, जिसकी उम्र 20-25 साल आंकी जा रही है। अपर पुलिस आयुक्त डॉ. अजयपाल शर्मा ने बताया कि प्रारंभिक जांच में हत्यारा परिसर और आवास से अच्छी तरह परिचित लग रहा है।
अफसर के कर्तव्यों की जिम्मेदारी
सत्येंद्र नारायण मिश्र एमईएस में सीनियर इंजीनियर थे और नवंबर 2022 से प्रयागराज में तैनात थे। उनके पास बमरौली, बिहटा (पटना), दरभंगा और गोरखपुर में सैन्य ढांचे की देखरेख की जिम्मेदारी थी। पुलिस ने वारंट अफसर राकेश कुमार तोमर की तहरीर पर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है। अभी तक हत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है। पुलिस ने संदिग्ध की तलाश तेज कर दी है और मामले की हर पहलू से जांच कर रही है।

Author: Sweta Sharma
I am Sweta Sharma, a dedicated reporter and content writer, specializes in uncovering truths and crafting compelling news, interviews, and features.