उत्तर प्रदेश

मेरठ हत्याकांड: मुस्कान और साहिल की पेशी के दौरान छलके आंसू

– हत्या के बाद रामायण का पाठ कर रहे आरोपी

मेरठ में सौरभ हत्याकांड के मुख्य आरोपी मुस्कान रस्तोगी और उसके प्रेमी साहिल शुक्ला की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से पेशी हुई। पेशी के दौरान दोनों आरोपियों का आमना-सामना हुआ, तो उनकी आंखों से आंसू छलक पड़े। कोर्ट ने दोनों आरोपियों की न्यायिक हिरासत 14 दिन के लिए बढ़ा दी है। अगली सुनवाई 15 अप्रैल को होगी।

हत्या के बाद जेल में बंद मुस्कान सुंदरकांड का पाठ कर रही है और सिलाई सीख रही है। वहीं साहिल भी रामायण का पाठ कर रहा है और जेल में सब्जी की खेती में हाथ बंटा रहा है। जेल प्रशासन के मुताबिक, दोनों में से किसी को भी आपस में मिलने की अनुमति नहीं दी गई है। मुस्कान ने साहिल से मिलने के लिए कई बार अर्जी दी, लेकिन नियमानुसार इसे खारिज कर दिया गया। साहिल के पिता नीरज शुक्ला ने आरोप लगाया कि मुस्कान के बहकावे में आकर साहिल ने हत्या की। सौरभ की मां रेणू देवी ने भी मांग की है कि मुस्कान और साहिल को अलग-अलग जेलों में स्थानांतरित किया जाए।

लंदन से लौटे सौरभ कुमार (29) की पत्नी मुस्कान रस्तोगी ने अपने प्रेमी साहिल शुक्ला के साथ मिलकर 3 मार्च की रात उसकी हत्या कर दी। हत्या के बाद शव के 15 टुकड़े कर प्लास्टिक ड्रम में डालकर सीमेंट और डस्ट का घोल भर दिया। हत्या के बाद मुस्कान प्रेमी के साथ हिमाचल घूमने चली गई। 18 मार्च को मुस्कान ने अपने पिता को सौरभ की हत्या की बात बताई और ब्रह्मपुरी थाने में आत्मसमर्पण कर दिया। पुलिस ने मुस्कान और साहिल को गिरफ्तार कर सौरभ का शव बरामद कर लिया। जांच में सामने आया कि मुस्कान ने सौरभ को खाने में नशीली गोलियां मिलाकर बेहोश किया और फिर साहिल के साथ मिलकर हत्या कर दी।वरिष्ठ जेल अधीक्षक डॉ. वीरेश राज शर्मा ने बताया कि मुस्कान और साहिल का नशा मुक्ति केंद्र से उपचार जारी है। नशे की लत छुड़ाने में लंबा समय लग सकता है।

Related Articles

Back to top button