लखनऊ

लखनऊ का नकली सलमान खान गिरफ्तार, रील बनाते समय मचा बवाल

लखनऊ: लखनऊ में सलमान खान का हमशक्ल बनकर रील बनाने वाले आजम अंसारी उर्फ नकली सलमान खान को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। घटना ठाकुरगंज थाना क्षेत्र के हुसैनाबाद इलाके की है, जहां आजम अंसारी रील बनाते समय आम जनता से उलझ गया। विवाद इतना बढ़ गया कि सड़क पर लंबा जाम लग गया। आजम अंसारी उर्फ नकली सलमान खान अक्सर शहर के अलग-अलग इलाकों में रील बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट करता है। मंगलवार को हुसैनाबाद इलाके में रील बनाने के दौरान वह सड़क पर उग्र हो गया। स्थानीय लोगों के साथ उसकी तीखी नोकझोंक हो गई, जिससे यातायात बाधित हो गया। मौके पर हंगामे की सूचना मिलते ही ठाकुरगंज थाना प्रभारी श्रीकांत राय के नेतृत्व में चौकी प्रभारी हुसैनाबाद मुदित राय ने पुलिस टीम के साथ पहुंचकर स्थिति को काबू में किया।

पुलिस ने तुरंत नकली सलमान खान को हिरासत में ले लिया और थाने लेकर चली गई। यह कोई पहली बार नहीं है जब नकली सलमान खान विवादों में आया हो। इससे पहले भी रील बनाने के चक्कर में वह कई बार पब्लिक के गुस्से का शिकार हो चुका है। स्थानीय लोगों का कहना है कि आजम अंसारी रील के नाम पर आए दिन भीड़ जुटाकर माहौल बिगाड़ता रहता है। पुलिस ने सार्वजनिक शांति भंग करने और यातायात बाधित करने के आरोप में आजम अंसारी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। थानाध्यक्ष ठाकुरगंज ने बताया कि आरोपी को जेल भेजा जा रहा है और भविष्य में ऐसे कृत्यों पर सख्ती से निपटा जाएगा।

नकली सलमान खान की गिरफ्तारी के बाद सोशल मीडिया पर भी लोग उसकी आलोचना कर रहे हैं। लोग कह रहे हैं कि रील बनाने के जुनून में आम जनता को परेशानी में डालना गलत है। पुलिस ने चेतावनी दी है कि इस तरह के कृत्य दोबारा करने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles

Back to top button