आईपीएल 2025 के 15वें मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने दमदार प्रदर्शन करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को 80 रन से हरा दिया। इस बड़ी जीत के बाद केकेआर के कप्तान अजिंक्य रहाणे बेहद संतुष्ट नजर आए और उन्होंने अपनी टीम के गेंदबाजों की तारीफों के पुल बांधे। वहीं, सनराइजर्स के कप्तान पैट कमिंस ने हार का ठीकरा अपनी टीम की कमजोर फील्डिंग पर फोड़ा।
कोलकाता ने पहले बल्लेबाजी करते हुए छह विकेट पर 200 रन बनाए। जवाब में हैदराबाद की पूरी टीम केवल 120 रन पर सिमट गई। रहाणे ने मैच के बाद कहा, “हम इस विकेट पर पहले गेंदबाजी करना चाहते थे, लेकिन टॉस हारने की वजह से पहले बल्लेबाजी करनी पड़ी। हालांकि, हमारे बल्लेबाजों ने बेहतरीन शुरुआत दी और गेंदबाजों ने उसे सही अंजाम तक पहुंचाया। यह जीत हमारे आत्मविश्वास को मजबूती देगी।”
वहीं, हार के बाद निराश दिखे SRH के कप्तान पैट कमिंस ने कहा, “हमने कई आसान कैच छोड़े और कुछ रनआउट के मौके भी गंवाए। अगर हम उन मौकों को भुना लेते तो शायद मैच का नतीजा कुछ और होता। हमें टीम में कुछ बदलाव करने होंगे और अगले मैच में नई रणनीति के साथ उतरना होगा।”
कोलकाता नाइट राइडर्स का अगला मुकाबला मंगलवार को लखनऊ सुपर जाएंट्स से होगा, जबकि सनराइजर्स हैदराबाद रविवार को गुजरात टाइटंस से भिड़ेगा। दोनों टीमें अब अपने अगले मैच में जीत की लय बरकरार रखने और वापसी करने की कोशिश करेंगी।

Author: Sweta Sharma
I am Sweta Sharma, a dedicated reporter and content writer, specializes in uncovering truths and crafting compelling news, interviews, and features.