उत्तर प्रदेश

मुख्य चिकित्साअधिकारी ने किया सीएचसी काकोरी व मलिहाबाद का दौरा

मुख्य चिकित्सा अधिकारी (CMO) डॉ. एन.बी. सिंह ने शुक्रवार को लखनऊ जिले के काकोरी और मलिहाबाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने इमरजेंसी कक्ष का जायजा लिया और चिकित्सकों की रोस्टर के अनुसार ड्यूटी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने सीएचसी अधीक्षकों को साफ-सफाई बनाए रखने, संचारी रोग नियंत्रण अभियान को प्रभावी ढंग से संचालित करने और माइक्रोप्लान के अनुसार कार्य करने को कहा। डॉ. सिंह ने निर्देश दिए कि समुदाय को डेंगू, मलेरिया जैसे मच्छरजनित रोगों से बचाव हेतु जागरूक किया जाए। ‘क्या करें और क्या न करें’ की जानकारी का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाए।

सीएमओ ने कहा कि गर्मी का प्रभाव इस बार भी अधिक रहेगा, इसलिए सीएचसी में एसी, कूलर और पेयजल की व्यवस्था दुरुस्त रखी जाए। यदि कोई उपकरण खराब हैं तो उन्हें जल्द ठीक कराया जाए ताकि मरीजों और उनके तीमारदारों को कोई परेशानी न हो। उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि क्षेत्र में लोगों को लू और गर्मी से बचाव के उपाय बताए जाएं। सीएचसी परिसर में भी इससे संबंधित जानकारी चस्पा की जाए।

इस निरीक्षण के दौरान उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. के.डी. मिश्रा भी उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button