मुनव्वर राना की बेटी सुमैया राना हाउस अरेस्ट, पुलिस फोर्स तैनात

लखनऊ: समाजवादी पार्टी की नेत्री और मशहूर शायर मुनव्वर राना की बेटी सुमैया राना को शुक्रवार को लखनऊ पुलिस ने हाउस अरेस्ट कर लिया। उन्होंने वक्फ संशोधन बिल के खिलाफ प्रदर्शन करने की घोषणा की थी, जिसके बाद पुलिस ने देर रात कैसरबाग स्थित उनके आवास पर भारी फोर्स तैनात कर दी और उन्हें घर से बाहर निकलने से रोक दिया।
सुमैया राना ने फेसबुक पोस्ट के जरिए जानकारी दी कि उन्हें “सुरक्षा” के नाम पर नजरबंद किया गया है। पुलिस ने उनकी बहन उरूसा राना को भी हाउस अरेस्ट में रखा है। एडीसीपी मनीष सिंह ने बयान जारी करते हुए कहा कि यह कार्रवाई कानून-व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से की गई है। उनका कहना है कि सुमैया के प्रस्तावित विरोध प्रदर्शन से सार्वजनिक शांति भंग होने की आशंका थी, इसलिए प्रिवेंटिव एक्शन लिया गया है।
क्या है विरोध का कारण?
वक्फ संशोधन बिल, जिसे हाल ही में संसद में पास किया गया है, में वक्फ संपत्तियों के प्रबंधन में बदलाव किए गए हैं। सरकार इसे पारदर्शिता लाने वाला कदम बता रही है, जबकि विपक्षी दल और मुस्लिम संगठन इसे सामुदायिक नियंत्रण कमजोर करने वाला कानून मान रहे हैं।
इस कार्रवाई को लेकर विपक्ष ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। समाजवादी पार्टी और कांग्रेस नेताओं ने इसे “लोकतंत्र पर हमला” बताया और सरकार पर विरोध की आवाज़ दबाने का आरोप लगाया है।



