फर्रुखाबाद: झोपड़ी में सो रहे पांच माह के धीरज को आवारा कुत्तों ने नोच डाला

फर्रुखाबाद : कोतवाली फतेहगढ़ क्षेत्र के रामनगर कुटरा गांव से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। सोमवार को झोपड़ी में चारपाई पर सो रहे पांच माह के मासूम धीरज को दो आवारा कुत्ते उठाकर ले गए और नोच डाला। बच्चे की चीख-पुकार सुनकर मां शिखा दौड़ी और किसी तरह कुत्तों के चंगुल से बेटे को छुड़ाया। लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी।
धीरज को घायल अवस्था में लेकर परिजन डॉ. राममनोहर लोहिया अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टर अभिषेक चतुर्वेदी ने उसे मृत घोषित कर दिया।
बच्चे के पिता राजू कुशवाह, जो पेशे से पेंटर हैं, ने बताया कि घटना के वक्त शिखा मवेशियों को चारा डालने गई थी और अन्य बच्चे बाहर खेल रहे थे। इसी बीच दो कुत्ते झोपड़ी में घुसे और चारपाई से बच्चे को उठा ले गए।
धीरज सात बच्चों में सबसे छोटा था। मां शिखा ने बताया कि गांव में ये कुत्ते पहले भी लोगों पर हमला कर चुके हैं।
घटना के बाद गांव में दहशत और परिजनों में कोहराम मच गया है। ग्रामीणों ने प्रशासन से आवारा कुत्तों पर लगाम लगाने की मांग की है।


