शादी से पहले दामाद संग भागी सास, साथ ले गई 2.5 लाख रुपये और जेवरात

अलीगढ़ जिले के मडराक थाना क्षेत्र से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां शादी से कुछ दिन पहले ही एक महिला अपने ही होने वाले दामाद के साथ फरार हो गई। महिला जाते-जाते 2.5 लाख रुपये नकद और सोने-चांदी के जेवरात भी अपने साथ ले गई।
परिजनों के मुताबिक, 16 अप्रैल को लड़की की शादी तय थी, लेकिन सास और दामाद के बीच पहले से नजदीकियां थीं, जिनका किसी को अंदाजा नहीं था। शादी की तैयारियां जोरों पर थीं, लेकिन सास ने दामाद संग ऐसा खेल खेला कि पूरा मामला ही पलट गया। बताया जा रहा है कि जब घर वालों ने दोनों को गायब पाया, तो पहले काफी तलाश की गई, लेकिन जब कोई सुराग नहीं मिला, तब जाकर थाने में शिकायत दर्ज कराई गई। पुलिस का कहना है कि दोनों की लोकेशन ट्रेस की जा रही है, और बहुत जल्द उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा। इस घटना से पूरे गांव में हड़कंप मच गया है, और लोग हैरान हैं कि ऐसा भी हो सकता है। फिलहाल पुलिस सीसीटीवी फुटेज, मोबाइल लोकेशन और रिश्तेदारों से पूछताछ के जरिए पूरे मामले की तह तक पहुंचने की कोशिश में जुटी है।



