मौसम

नैनीताल में अचानक बदला मौसम का मिजाज, झमाझम बारिश के साथ गिरे ओले

नैनीताल। उत्तराखंड में सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ का असर पहाड़ी इलाकों में देखने को मिल रहा है। मंगलवार को नैनीताल में दोपहर के समय अचानक मौसम ने करवट ली और झमाझम बारिश के साथ ओले गिरने लगे। लगभग 15 मिनट तक हुई ओलावृष्टि से कई क्षेत्रों में धुंध छा गई और तापमान में भी गिरावट महसूस की गई। इससे एक बार फिर लोगों ने ठंडक का अनुभव किया।

स्थानीय लोगों और पर्यटकों को इस अचानक बदले मौसम ने चौंका दिया। वहीं, मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में उत्तरकाशी, चमोली और पिथौरागढ़ जिलों में भी कहीं-कहीं हल्की बारिश होने की संभावना है। विभाग ने यह भी बताया कि पश्चिमी विक्षोभ की वजह से उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में मौसम का मिजाज इसी तरह बना रह सकता है।

इससे पहले रविवार को राज्य के मैदानी इलाकों, विशेष रूप से देहरादून में चटख धूप रही थी, जिससे लोगों को गर्मी का सामना करना पड़ा था। लेकिन मंगलवार को नैनीताल में मौसम का बदला स्वरूप गर्मी से राहत देने वाला रहा।

पर्यटन स्थल नैनीताल में इस मौसम परिवर्तन से जहां स्थानीय लोगों को ठंडक मिली, वहीं पर्यटक भी बर्फ जैसे ओलों और बारिश का आनंद लेते नजर आए। मौसम विभाग ने लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है, खासकर पर्वतीय मार्गों पर यात्रा करने वालों को सतर्क रहने को कहा गया है।

Related Articles

Back to top button