प्रदेश में बदला मौसम, कई जिलों में आंधी के साथ बारिश और ओले

उत्तर प्रदेश में मौसम ने अचानक करवट ले ली है। बुधवार रात से ही कई जिलों में धूल भरी आंधी, तेज बारिश और ओले गिरने की घटनाएं सामने आई हैं। बहराइच में बड़े आकार के ओले गिरे, जिससे फसलों को नुकसान की आशंका है। मौसम विभाग के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता के चलते प्रदेश के 45 से अधिक जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश और ओलावृष्टि की संभावना जताई गई है।
लखनऊ, बहराइच, संतकबीरनगर, गोरखपुर, बलिया, प्रयागराज, कानपुर, झांसी और मुजफ्फरनगर समेत कई जिलों में तेज हवाएं चलीं। राजधानी लखनऊ में सुबह अचानक अंधेरा छा गया और भारी बारिश के चलते कई इलाकों में बिजली आपूर्ति बाधित रही।
मौसम विभाग के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के मुताबिक, 13 अप्रैल तक बारिश और गरज-चमक का सिलसिला जारी रहेगा। इस दौरान हवाओं की रफ्तार 40-50 किमी प्रति घंटा हो सकती है, वहीं कुछ क्षेत्रों में वज्रपात के भी आसार हैं। बारिश की वजह से दिन के तापमान में 2-4 डिग्री की गिरावट आएगी, लेकिन रात में हल्की बढ़त बनी रह सकती है।
उत्तर पश्चिम और मध्य भारत के राज्यों में भी प्रचंड गर्मी का असर देखा जा रहा है, पर यूपी में अचानक बदले मौसम से लोगों को थोड़ी राहत जरूर मिली है। हालांकि आंधी और ओलों ने किसानों की चिंता बढ़ा दी है। अगले कुछ दिनों तक लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है।



