गोंडा में गोकशी की घटना के बाद उपजे तनाव के बीच पुलिस ने सख्ती दिखाते हुए बुधवार को बड़ी कार्रवाई की। दीननगर के पास गो-तस्करों कलीम और नासिर से मुठभेड़ के दौरान दोनों आरोपी गोली लगने से घायल हो गए। पुलिस ने दोनों को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया है।
यह कार्रवाई मंगलवार को हुई गोकशी की घटना से जुड़ी है, जिसमें मुख्य आरोपी सलीम को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी थी। जबकि उसके दो भाई कलीम और नासिर फरार थे। गिरफ्तारी के लिए एसपी के निर्देश पर छपिया पुलिस व एसओजी टीम को लगाया गया था।
बुधवार को सूचना मिली कि दोनों आरोपी छपिया रेलवे स्टेशन के रास्ते भागने की कोशिश कर रहे हैं। दीननगर के पास घेराबंदी कर रही पुलिस टीम पर आरोपियों ने फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में दोनों को पैरों में गोली लगी। मौके से दो देशी तमंचे, दो खाली और दो जिंदा कारतूस बरामद हुए।
पुलिस का कहना है कि आगे की कार्रवाई जारी है और अन्य फरार आरोपियों की तलाश तेज़ कर दी गई है।

Author: Sweta Sharma
I am Sweta Sharma, a dedicated reporter and content writer, specializes in uncovering truths and crafting compelling news, interviews, and features.