बरेली: अनैतिक देह व्यापार गिरोह का भंडाफोड़, 8 पुरुष व 7 महिलाएं गिरफ्तार

बरेली – जिले के इज्जतनगर थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक बड़े देह व्यापार गिरोह का पर्दाफाश किया है। थाना इज्जतनगर पुलिस की टीम ने अवैध वैश्यावृत्ति की रोकथाम के अभियान के तहत 8 अप्रैल 2025 को बन्नूवाल नगर सौ फुटा रोड स्थित एक मकान पर छापा मारकर 8 पुरुष और 7 महिला आरोपियों को गिरफ्तार किया है। छापेमारी के दौरान पुलिस को मौके से 28,500 रुपये नकद, 11 स्मार्टफोन, 2 कीपैड फोन, 1 क्यूआर कोड फोन पे भुगतान व्यवस्था और अश्लील सामग्री बरामद हुई। पूछताछ में महिला आरोपियों ने बताया कि वे अलग-अलग जिलों और राज्यों से हैं और परिवार से अलग रहकर पैसों और ऐशो-आराम के लिए देह व्यापार में लिप्त हैं। पुलिस के अनुसार, उर्मिला नामक महिला ने मकान किराए पर लेकर यह अवैध गतिविधि शुरू की थी, जहां वह अन्य महिलाओं को बुलाकर ग्राहकों से पैसे वसूलती थी। भुगतान नकद और फोन पे क्यूआर कोड के जरिए किया जाता था।
गिरफ्तार आरोपियों में बरेली, पीलीभीत, उत्तराखंड, कानपुर और कोलकाता से जुड़े लोग शामिल हैं। पुलिस ने इनके खिलाफ मु0अ0सं0-302/2025 के अंतर्गत अनैतिक व्यापार (निवारण) अधिनियम 1956 की धारा 3/4/5/6/7/8 के तहत मामला दर्ज किया है। सभी आरोपियों को न्यायालय में पेश किया जा रहा है।
यह कार्रवाई बरेली पुलिस की सजगता और अपराध के खिलाफ तत्परता का उदाहरण है। पुलिस ने यह भी कहा है कि इस तरह की गतिविधियों पर सख्ती से निगरानी रखी जाएगी।


