राजधानी में कुछ घंटों की बारिश से जगह-जगह हुआ जलभराव

-नगर निगम के दावों की खुली पोल
लखनऊ। राजधानी लखनऊ में शुक्रवार को कुछ घंटों की बारिश ने नगर निगम के दावों की पोल खोलकर रख दी। शहर के कई इलाकों में जलभराव की गंभीर समस्या देखने को मिली, जिससे आमजन को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। खासकर गोमतीनगर क्षेत्र में तेज बारिश के बाद ताज होटल, अंबेडकर पार्क और अंबेडकर पार्क अंडरपास के आसपास सड़कों पर पानी भर गया। वाहन चालकों और राहगीरों को जलभराव के कारण घंटों तक जाम और फिसलन जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ा।

हालांकि स्थिति को नियंत्रित करने के लिए नगर निगम ज़ोन-4 की टीम ने त्वरित एक्शन लेते हुए जलनिकासी का अभियान चलाया। जेडएसओ पंकज शुक्ला के नेतृत्व में जलभराव वाले इलाकों में पंपिंग मशीनों के जरिए पानी निकाला गया और सड़कों को साफ किया गया। स्थानीय लोगों का कहना है कि हर बार की तरह इस बार भी पहली ही बारिश में निकासी व्यवस्था की पोल खुल गई। उन्होंने नगर निगम से स्थायी समाधान की मांग की है, ताकि हर बार होने वाली ऐसी समस्याओं से निजात मिल सके।



