कानपुर: बातचीत के बहाने बुलाकर युवक की पिटाई, जान से मारने की नीयत

कानपुर। पनकी थाना क्षेत्र में एक युवक को बातचीत के बहाने बुलाकर दबंगों ने लाठी-डंडों और तमंचे की बट से पीट दिया, और जान से मारने की नीयत से उस पर फायरिंग भी की। किसी तरह जान बचाकर भागे युवक की पत्नी ने अब जाकर पुलिस से शिकायत की है, जिसके आधार पर घटना के करीब नौ महीने बाद FIR दर्ज की गई है। कानपुर देहात के शिवली रैपालापुर निवासी देशराज की पत्नी विनीता के अनुसार, उनके पति से पुरानी रंजिश रखने वाले सुधीर तिवारी ने जुलाई 2024 में बातचीत के बहाने उन्हें पतरसा रेलवे लाइन के पास स्थित एक गेस्ट हाउस में बुलाया था।
विनीता का कहना है कि जुलाई की एक दोपहर करीब 2:15 बजे, देशराज गेस्ट हाउस पहुंचे, जहां सुधीर पहले से अपने साथियों – अनिल उर्फ पनिल, रुपन वर्मा, आर्यन वर्मा और अन्य के साथ मौजूद था। वहां मौजूद लोगों ने देशराज को गालियां देते हुए लाठी-डंडों व तमंचे की बट से बेरहमी से पीटा और फिर जान से मारने की नीयत से फायरिंग की। देशराज किसी तरह अपनी जान बचाकर भागने में कामयाब रहे। विनीता के अनुसार, वह पहले शिवली थाने के चक्कर काटती रहीं, लेकिन बाद में पता चला कि मामला पनकी थाना क्षेत्र का है। आखिरकार लगभग नौ महीने बाद, पनकी पुलिस ने उनकी तहरीर पर केस दर्ज किया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।



