अयोध्या में हनुमान जयंती की भव्य धूम, श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़

हनुमानगढ़ी में जयकारों से गूंज उठा मंदिर परिसर
निश्चय टाइम्स अयोध्या/रामनगरी। शनिवार को चैत्र पूर्णिमा के अवसर पर अयोध्या स्थित प्रसिद्ध हनुमान गढ़ी मंदिर में हनुमान जयंती का पर्व धूमधाम से मनाया गया। देश के कोने-कोने से आए हज़ारों श्रद्धालु अपने आराध्य हनुमंत लला के दर्शन के लिए उमड़े। मंदिर परिसर में ‘जय श्रीराम’, ‘जय हनुमान’ के गगनभेदी जयकारों से वातावरण भक्तिमय हो उठा। हनुमान जयंती पर हर साल की तरह इस बार भी रामनगरी अयोध्या में श्रद्धा और आस्था का सैलाब देखने को मिला। तड़के से ही श्रद्धालुओं की लंबी कतारें मंदिर के बाहर लग गईं। श्रद्धालु दर्शन-पूजन के बाद मंदिर में घंटों तक भजन-कीर्तन और आरती में लीन रहे।

उत्तर और दक्षिण की परंपराएं
उत्तर भारत में, विशेषकर अयोध्या में, हनुमान जयंती को कार्तिक मास की छोटी दीपावली को मनाने की परंपरा है। जबकि दक्षिण भारत में चैत्र पूर्णिमा के दिन हनुमान जयंती मनाई जाती है। ऐसे में शनिवार को चैत्र पूर्णिमा पर दक्षिण भारतीय परंपरा के अनुसार देश के विभिन्न हिस्सों से आए श्रद्धालुओं ने अयोध्या पहुंचकर पर्व को मनाया।
मंदिर में विशेष पूजन और व्यवस्थाएं
हनुमानगढ़ी मंदिर में हनुमान जयंती के पावन अवसर पर विशेष श्रृंगार, महाआरती और प्रसाद वितरण की व्यवस्था की गई थी। सुरक्षा के लिहाज़ से प्रशासन ने भी पुख्ता इंतजाम किए। पुलिस बल और स्वयंसेवक श्रद्धालुओं की सुविधा और भीड़ नियंत्रण में जुटे रहे। मंदिर ट्रस्ट द्वारा जलपान, ठहराव और चिकित्सा सेवाओं का भी विशेष प्रबंध किया गया था।

श्रद्धालुओं में उत्साह
श्रद्धालुओं में भारी उत्साह देखने को मिला। कई श्रद्धालु हनुमान जी की पोशाक में ढोल-नगाड़ों के साथ नाचते-गाते मंदिर पहुंचे। एक भक्त ने बताया, “हर साल हम हनुमान जयंती पर अयोध्या आते हैं। यहां की ऊर्जा और आस्था का माहौल अद्भुत होता है।” हनुमान जयंती के इस अवसर पर अयोध्या ने एक बार फिर साबित कर दिया कि यह न सिर्फ रामभक्ति की राजधानी है, बल्कि यहां हनुमान भक्तों का समर्पण भी अद्वितीय है।



