
लखनऊ के पारा थाना क्षेत्र में एक शर्मनाक घटना सामने आई है। बांस-बल्ली की दुकान चलाने वाली एक 35 वर्षीय महिला दुकानदार के साथ मीट विक्रेता ने देर रात छेड़छाड़ की और दुष्कर्म का प्रयास किया। जब पीड़िता ने विरोध किया तो आरोपी ने उसके कपड़े फाड़ दिए और फिर रॉड से हमला कर सिर फोड़ दिया।
घटना 10 अप्रैल की रात करीब 2:30 बजे की है। महिला अपने परिवार के साथ दुकान पर सो रही थी तभी खटपट की आवाज से उसकी नींद खुली। बाहर निकलने पर मीट विक्रेता अनीस उसे अकेला देख अश्लील हरकतें करने लगा। विरोध करने पर वह महिला को घसीटकर नहर पुल के नीचे ले गया और जबरदस्ती करने की कोशिश की। महिला के चिल्लाने पर आरोपी ने उसके सिर पर रॉड से वार कर दिया और फरार हो गया। घायल महिला किसी तरह दुकान तक पहुंची और पति को घटना की जानकारी दी। उपचार के बाद पारा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
इसी तरह की दूसरी घटना गोसाईगंज थाना क्षेत्र के बरकतनगर से सामने आई है, जहां 30 वर्षीय महिला ने गांव के युवक कल्लू पर छेड़छाड़ और मारपीट का आरोप लगाया है। महिला के अनुसार, आरोपी उसे काफी समय से परेशान कर रहा था। 9 अप्रैल को रास्ते में रोककर संबंध बनाने का दबाव बनाया और विरोध करने पर मारपीट कर फरार हो गया।
गोसाईगंज के इंस्पेक्टर बृजेश कुमार त्रिपाठी ने बताया कि मामले में रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है और जांच की जा रही है। पुलिस ने दोनों घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए कार्रवाई का भरोसा दिलाया है।



