उत्तर प्रदेशराजनीति

लखनऊ: अखिलेश यादव का BJP सरकार पर हमला, कहा- “राज्य में अराजकता चरम पर

लखनऊ: समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर जोरदार हमला बोला है। उन्होंने रविवार को एक बयान जारी करते हुए राज्य में अराजकता के हालात पर चिंता जताई और आरोप लगाया कि “सरकार के संरक्षण में गुंडे और उपद्रवी खुलेआम तलवारें और असलहे लहरा रहे हैं।”

अखिलेश यादव का यह बयान करणी सेना द्वारा सपा सांसद रामजी लाल सुमन के बयान के विरोध में निकाली गई रैली के बाद आया, जिसमें कार्यकर्ताओं ने हाथों में तलवारें लेकर प्रदर्शन किया। यह प्रदर्शन आगरा में ‘रक्त स्वाभिमान सम्मेलन’ के दौरान हुआ था और इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।

सपा प्रमुख ने कहा, “प्रदेश में पहली बार सड़कों पर इस प्रकार की अराजकता देखने को मिल रही है। कानून-व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त है और पुलिस-प्रशासन मूकदर्शक बना हुआ है। सत्ता के संरक्षण में उपद्रवियों को खुली छूट दी जा रही है।”

उन्होंने आरोप लगाया कि आगरा से बनारस तक सत्ता के दबाव में अराजक तत्वों का तांडव चल रहा है और सरकार का पीडीए (पिछड़े, दलित और अल्पसंख्यक वर्ग) के प्रति रवैया चिंताजनक है।

अखिलेश यादव ने वाराणसी में सपा नेता हरीश मिश्रा पर हुए कथित हमले की भी निंदा की। उन्होंने कहा, “बनारस वाले मिश्रा जी पर चाकू से हमला यह दर्शाता है कि प्रदेश में कानून का राज नहीं, बल्कि जंगलराज है।”

सपा प्रमुख ने अंत में कहा कि भाजपा सरकार का अपराध पर जीरो टॉलरेंस का दावा अब खोखला साबित हो चुका है।

Related Articles

Back to top button