उत्तर प्रदेश

प्रयागराज में दलित युवक की हत्या पर भड़कीं मायावती, बोलीं – अपराधियों पर हो सख्त कार्रवाई

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज के करछना थाना क्षेत्र में एक दलित युवक की निर्मम हत्या से प्रदेश की राजनीति गरमा गई है। बहुजन समाज पार्टी (बसपा) प्रमुख मायावती ने इस घटना को “बेहद दुखद और चिंताजनक” बताते हुए सरकार से सख्त कार्रवाई की मांग की है।

मायावती ने रविवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर पोस्ट करते हुए कहा, “प्रयागराज के करछना में सामंती मानसिकता के लोगों द्वारा दलित युवक की नृशंस हत्या अत्यंत दुखद और गंभीर है। राज्य में लगातार बेलगाम होते जा रहे आपराधिक, असामाजिक और सामंती तत्वों पर सख्त कार्रवाई कर कानून का राज स्थापित करना सरकार की जिम्मेदारी है।”

उन्होंने यह भी कहा कि बाबा साहेब डॉ. भीमराव आंबेडकर की प्रतिमाओं का अपमान करने वाली घटनाएं भी बेहद निंदनीय हैं और सरकार को चाहिए कि ऐसे समाजविरोधी तत्वों पर कठोर कार्रवाई सुनिश्चित करे।

घटना के अनुसार, शनिवार रात करछना थाना क्षेत्र के इटौरा गांव में 30 वर्षीय दलित युवक देवी शंकर की हत्या कर दी गई। पुलिस उपायुक्त विवेक चंद्र यादव के अनुसार, शंकर की हत्या एक जान-पहचान वाले व्यक्ति ने की, जिससे वह काम के सिलसिले में मिलने गया था। हत्या के बाद आरोपी ने शव को जलाने की कोशिश भी की। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर फॉरेंसिक जांच शुरू कर दी है।

इसी दिन लखनऊ के मवई खत्री गांव में बाबा साहेब की प्रतिमा को हटाने को लेकर तनाव फैल गया। ग्रामसभा की जमीन पर लगाई गई प्रतिमा को हटाने पहुंची प्रशासनिक टीम का लोगों ने विरोध किया, जिससे पथराव हुआ और छह पुलिसकर्मी घायल हो गए। हालात नियंत्रित करने के लिए पुलिस को आंसू गैस के गोले दागने पड़े।

Related Articles

Back to top button