लखनऊ: ‘जीरो गरीबी’ मिशन पर अखिलेश यादव का हमला, बोले – “भाजपा सिर्फ झूठ बोलती है”

लखनऊ: समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मंगलवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर जमकर हमला बोला। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा गरीबों से झूठे वादे कर रही है और गरीबी हटाने के नाम पर “शून्य” काम कर रही है।
अखिलेश यादव ने एक्स (पूर्व ट्विटर) पर लिखा, “शून्य होने से पहले, हर जगह शून्य दिखाई देता है। जैसे उनका ‘शून्य सहनशीलता’ शून्य हो गया, वैसे ही ‘शून्य गरीबी’ का जुमला-भाजपा का दावा भी शून्य हो जाएगा। हमारे देश की महान परंपरा ने गणित को ‘शून्य’ दिया था, जनता को झूठ नहीं।”
यह टिप्पणी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा ‘जीरो पॉवर्टी’ मिशन को डॉ. भीमराव अंबेडकर के नाम पर समर्पित करने की घोषणा के एक दिन बाद आई है। इस मिशन का उद्देश्य गरीब और वंचित परिवारों को गरीबी रेखा से ऊपर उठाना बताया गया है।
अखिलेश ने कहा कि भाजपा केवल पुरानी योजनाओं के नाम बदलकर उन्हें नए रूप में प्रस्तुत कर रही है। उन्होंने तंज कसते हुए लिखा, “भाजपा को 15 लाख का वादा, गोद लिए गांव की हालत और हर घर में पानी जैसे जुमलों की धूल पहले साफ करनी चाहिए।”
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को अंबेडकर जयंती के अवसर पर इस योजना की घोषणा की थी। उन्होंने बताया कि पहले चरण में 14–15 लाख गरीब परिवारों की पहचान की जाएगी और प्रत्येक ग्राम पंचायत से 20–25 परिवारों को योजना से जोड़ा जाएगा।
इस योजना को लेकर राजनीतिक आरोप-प्रत्यारोप तेज हो गए हैं। सपा ने इसे दिखावा बताया है, जबकि भाजपा इसे सामाजिक न्याय की दिशा में ऐतिहासिक कदम मान रही है।



