प्रवीण हत्याकांड: इंस्टाग्राम पर “सिंगल मदर”, असल में पति की कातिल

भिवानी के बहुचर्चित प्रवीण हत्याकांड में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। इस मामले में आरोपी पत्नी रवीना ने इंस्टाग्राम पर खुद को सिंगल मदर और प्रेरणादायक महिला बताकर पेश किया, लेकिन हकीकत में उसने अपने ही पति का गला घोंटकर कत्ल कर डाला। रवीना इंस्टाग्राम पर शॉर्ट वीडियो बनाती थी जिसमें वह मां, पत्नी और भाभी जैसे किरदार निभाती थी। इन वीडियो के लिए उसे दो से ढाई हजार रुपये मिलते थे। वह सोशल मीडिया पर उभरती कलाकार की तरह खुद को स्थापित कर रही थी। इसी दौरान उसकी यूट्यूबर सुरेश से नजदीकियां बढ़ीं और दोनों में अवैध संबंध बन गए।

रवीना का पति प्रवीण ज्यादा कमाई नहीं करता था और शराब भी पीता था, जिससे दोनों के रिश्तों में पहले से ही दरार थी। सोशल मीडिया की दुनिया में खो चुकी रवीना को पति के साथ रहना बोझ लगने लगा। अंततः उसने प्रेमी सुरेश के साथ मिलकर पति की चुन्नी से गला घोंटकर हत्या कर दी और शव को दिनोद रोड के नाले में फेंक दिया। 12 अप्रैल को पुलिस ने हत्या के 19 दिन बाद रवीना और सुरेश को गिरफ्तार किया। पूछताछ में रवीना ने अपना जुर्म कबूलते हुए बताया कि उसके अवैध रिश्ते में पति बाधा बन रहा था, इसलिए उसे रास्ते से हटा दिया।
इस हत्याकांड ने रिश्तों की दुनिया में सोशल मीडिया के आभासी झूठ और हकीकत के खतरनाक टकराव को उजागर कर दिया है।



