पश्चिम बंगाल में हिंदू दो पाटों के बीच पिस रहे हैं: डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य

उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने पश्चिम बंगाल की ममता सरकार पर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि बंगाल में हिंदू समुदाय दो तरफ से दबाव में है—एक ओर मुस्लिम कट्टरपंथ और बांग्लादेशी घुसपैठ की चुनौती, तो दूसरी ओर ममता बनर्जी का हिंदू विरोधी शासन। यह बयान उस समय आया है जब 11 अप्रैल को वक्फ (संशोधन) अधिनियम के खिलाफ हुए विरोध प्रदर्शन के दौरान मुर्शिदाबाद में हिंसा भड़क उठी। इस हिंसा में तीन लोगों की मौत हो गई, कई घायल हुए और संपत्ति को भारी नुकसान पहुंचा।
केशव मौर्य ने सोशल मीडिया पर लिखा, “पश्चिम बंगाल के हिंदू, जिन्हें कभी भद्रलोक कहा जाता था, आज मुस्लिम कट्टरपंथ और ममता दीदी की तुष्टिकरण नीति के बीच पिस रहे हैं। वामपंथियों ने घुसपैठियों को दामाद की तरह अपनाया, अब दीदी ने उस नीति को और आगे बढ़ाया है।” उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि राज्य में हो रहा ‘जनसांख्यिकीय परिवर्तन’ बंगाल की सामाजिक, सांस्कृतिक और सुरक्षा व्यवस्था को खतरे में डाल रहा है। उन्होंने चेतावनी दी कि ममता बनर्जी की तुष्टिकरण नीति से राज्य के सामाजिक ताने-बाने को गहरा और स्थायी नुकसान हो सकता है।
केशव मौर्य के इस बयान से एक बार फिर बंगाल की राजनीति में ध्रुवीकरण का मुद्दा गरमा गया है, और आने वाले दिनों में इस पर सियासी घमासान और तेज होने की संभावना है।


