उत्तर प्रदेश

काकोरी: बेटी की विदाई में मना जश्न, हवा में चली गोली और 70 साल के बुजुर्ग की मौत

उत्तर प्रदेश के लखनऊ जिले के काकोरी थाना क्षेत्र के गहलवारा गांव में एक विदाई समारोह मातम में बदल गया, जब हर्ष फायरिंग के दौरान चली एक गोली ने 70 वर्षीय बुजुर्ग शमशेर उर्फ शेरा की जान ले ली। यह हादसा 16 अप्रैल की रात करीब 9 बजे हुआ, जब चंदू नामक व्यक्ति अपनी बेटी की विदाई के लिए घर पर समारोह आयोजित कर रहा था।

समारोह में चंदू की बेटी के ससुराल पक्ष से करीब 40-50 लोग काकोरी मोड़ इलाके से शामिल होने पहुंचे थे। इस दौरान जश्न में हवा में फायरिंग की गई। दुर्भाग्यवश, उन्हीं गोलियों में से एक शमशेर को आकर लगी, जो नमाज पढ़कर वापस लौट रहे थे। गोली लगते ही वह वहीं गिर पड़े और अस्पताल पहुंचने से पहले ही उनकी मौत हो गई

पुलिस ने शुरुआती जांच, प्रत्यक्षदर्शियों और सीसीटीवी व मोबाइल फुटेज की मदद से फायरिंग करने वाले युवक की पहचान 25 वर्षीय इमरान के रूप में की है, जो पारा थाना क्षेत्र के काकोरी मोड़ का रहने वाला है और जब्बार का बेटा है। इमरान को 17 अप्रैल को हिरासत में ले लिया गया।

इसी रिपोर्ट में एक अन्य घटना का भी ज़िक्र है, जिसमें दिल्ली के तिलक नगर से लापता युवक सागर की मौत की पुष्टि उत्तर प्रदेश के शामली में हुई है। सागर के परिजनों ने अपहरण की आशंका जताई थी और मामला तिलक नगर थाने में दर्ज हुआ था। इस केस में भी पुलिस ने कई लोगों से पूछताछ की है, लेकिन मुख्य आरोपी अब भी फरार हैं।

Related Articles

Back to top button