क्राइम

लखनऊ में दो दर्दनाक घटनाएं: भाई से झगड़े के बाद युवक ने की आत्महत्या, एक अज्ञात शव भी मिला

लखनऊ के बीकेटी थाना क्षेत्र में गुरुवार सुबह दो दिल दहला देने वाली घटनाएं सामने आईं। पहली घटना में देवरी रुखारा गांव निवासी 21 वर्षीय गौरव रावत ने ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या कर ली। जानकारी के अनुसार, बुधवार रात गौरव का अपने भाइयों से किसी बात पर झगड़ा हो गया था। नाराज होकर वह बाइक लेकर घर से निकल गया और फिर वापस नहीं लौटा। गुरुवार सुबह टिकारी रेलवे क्रॉसिंग के पास गौरव का शव क्षत-विक्षत हालत में मिला। घटनास्थल पर शराब के खाली पाउच, नमकीन और एक ग्लास भी बरामद हुआ, जिससे अनुमान लगाया जा रहा है कि आत्महत्या से पहले उसने शराब पी थी। गौरव की बाइक भी पास में खड़ी मिली। बताया जा रहा है कि अगले महीने उसकी शादी तय थी और घर में तैयारियां चल रही थीं। बीकेटी थाने के इंस्पेक्टर संजय कुमार सिंह ने बताया कि परिजनों ने किसी पर कोई आरोप नहीं लगाया है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

इसी दिन दूसरी घटना बाना रेलवे क्रॉसिंग के पास स्थित इंटेश्वर हनुमान मंदिर के पास सामने आई, जहां एक अज्ञात युवक (उम्र लगभग 25 वर्ष) का शव रेलवे ट्रैक पर मिला। युवक की पहचान अब तक नहीं हो सकी है। पुलिस ने उसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल कर दी है और स्थानीय लोगों की मदद से पहचान कराने का प्रयास किया जा रहा है। दोनों मामलों की जांच जारी है और पुलिस हर एंगल से मामले को खंगाल रही है।

Related Articles

Back to top button