उत्तर प्रदेश

आगरा: नवजात बच्ची बिलखती रही, कमरे में मिले माता-पिता के शव – मौत से पहले युवक ने भेजा था ऑडियो

आगरा के शाहगंज थाना क्षेत्र के आजमपाड़ा में गुरुवार को एक हृदयविदारक घटना सामने आई। पायल बनाने वाले विनय उर्फ वीरू (24) और उसकी पत्नी डॉली (21) का शव उनके घर में संदिग्ध हालात में मिला। वहीं पास में उनकी 20 दिन की नवजात बेटी बेसहाय हालत में बिलखती मिली। घटना ने इलाके में सनसनी फैला दी है। बताया गया कि विनय ने मौत से पहले अपने साले को एक ऑडियो क्लिप भेजी थी जिसमें वह कह रहा था कि उसे और डॉली को जहर मिला लड्डू खिलाया गया है। पुलिस को कमरे से एक अधखाया लड्डू मिला है, जिसे फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है। डॉली के भाई संदीप का आरोप है कि शादी के बाद से ही ससुराल वाले दहेज में बाइक और रुपये मांगते थे। बच्ची के जन्म के बाद डॉली को सास और जेठानी द्वारा ताने दिए जाते थे। दो दिन पहले डॉली मायके आई थी लेकिन बुधवार को ही वापस ससुराल लौटी थी।

वीरू के भाइयों राम और टीटू पर भी शक जताया गया है। बताया गया कि दोनों भाइयों का कारखाने को लेकर विवाद चल रहा था और दो दिन पहले जमकर झगड़ा हुआ था। चौकी में समझौता कराकर उन्हें घर लाया गया था। पुलिस ने चार लोगों को हिरासत में लिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। जांच जारी है और उम्मीद है कि जल्द ही सच सामने आएगा। फिलहाल नवजात बच्ची को डॉली के मायके वालों को सौंप दिया गया है।

Related Articles

Back to top button