लखनऊ

लखनऊ में दो नई रिहायशी टाउनशिप की तैयारी, लाखों लोगों को मिलेगा नया आशियाना

लखनऊ में रहने वालों के लिए एक बड़ी खबर सामने आई है। लखनऊ विकास प्राधिकरण (LDA) शहर के दो अलग-अलग इलाकों में बड़ी आवासीय योजनाएं लाने जा रहा है, जिससे करीब 9 लाख से ज्यादा लोगों को नया घर मिलने की उम्मीद है। पहली योजना मोहान रोड स्थित आगरा एक्सप्रेस-वे के पास लाई जा रही है। इस योजना में करीब 4 हजार एकड़ ज़मीन पर एक आधुनिक रिहायशी इलाका विकसित किया जाएगा। यहां भूखंड, अपार्टमेंट, फ्लैट, कॉलोनियां और शहरी आवास बनाए जाएंगे। योजना में 11 गांवों की जमीन अधिग्रहित की जाएगी और औद्योगिक क्षेत्र के लिए भी संभावनाएं तलाशी जा रही हैं। ड्रोन सर्वे पूरा हो चुका है और अब जमीन का स्थलीय सर्वे चल रहा है। कार्ययोजना बनाकर इसे जल्द ही बोर्ड मीटिंग में मंजूरी के लिए भेजा जाएगा।

दूसरी योजना बीकेटी (बख्शी का तालाब) क्षेत्र में लाई जा रही है। मुख्यमंत्री शहरी विस्तारीकरण योजना के तहत यहां करीब 3500 एकड़ ज़मीन पर टाउनशिप बसाई जाएगी। इस इलाके में ग्राम भौली, धतिगरा, गोपरामऊ, सैदापुर, फर्रुखाबाद समेत कुल 14 गांव शामिल होंगे। यहां मल्टीस्टोरी, रो-हाउस, कॉलोनी और फ्लैट तैयार किए जाएंगे। योजना से लगभग 5 लाख लोगों को मकान मिलने की संभावना है। इस योजना की खास बात ये है कि सरकारी टीम नलकूप, खेत, पेड़-पौधे और घरों की भी विस्तृत जानकारी इकट्ठा कर रही है ताकि भविष्य में किसी भी विवाद से बचा जा सके। अब देखना यह है कि ये योजनाएं कब तक धरातल पर उतरती हैं और कितनी तेजी से काम आगे बढ़ता है।

Related Articles

Back to top button