रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने किया उद्घाटन
निश्चय टाइम्स, लखनऊ। राजधानी लखनऊ के केडी सिंह बाबू स्टेडियम में शनिवार को सांसद खेल महाकुंभ का भव्य शुभारंभ हुआ। इस महाकुंभ का उद्घाटन देश के रक्षामंत्री एवं लखनऊ के सांसद राजनाथ सिंह ने किया। खेल भावना और सामाजिक विकास के संगम इस आयोजन में युवाओं में विशेष उत्साह देखने को मिला। कार्यक्रम की शुरुआत जोश और जुनून से भरी प्रस्तुतियों के साथ हुई, जिसमें स्थानीय स्कूलों और खेल अकादमियों के खिलाड़ियों ने भाग लिया।

उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए राजनाथ सिंह ने कहा कि अब वक्त बदल चुका है। पहले कहा जाता था “खेलोगे-कूदोगे तो होगे खराब, पढ़ोगे-लिखोगे तो बनोगे नवाब”, लेकिन अब नई कहावत बन गई है — “पढ़ोगे, लिखोगे और खेलोगे, तो बनोगे उससे भी बड़े नवाब।” उन्होंने कहा कि आज का युवा खेल को करियर के रूप में देख रहा है, और माता-पिता भी चाहते हैं कि उनके बच्चे लिएंडर पेस, सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली, रोहित शर्मा, पीवी सिंधु जैसे अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी बनें।
राजनाथ सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश में विकसित हुए स्पोर्टिंग कल्चर की सराहना की। उन्होंने कहा कि पहले भारतीय खिलाड़ी सिर्फ भाग लेने तक सीमित रहते थे, लेकिन अब वे जीतने का माद्दा रखते हैं। यह बदलाव केंद्र और राज्य सरकार की खेल-प्रोत्साहन नीतियों का परिणाम है। “खेलो इंडिया” योजना के तहत तीन हजार से ज्यादा खिलाड़ियों को हर महीने ₹50,000 की आर्थिक सहायता दी जा रही है, जिससे उन्हें प्रशिक्षण, आहार, किट और अन्य संसाधनों की कमी नहीं झेलनी पड़ती।
उन्होंने बताया कि देशभर में खेलो इंडिया केंद्रों पर हजारों युवा खिलाड़ी प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं। लखनऊ में आयोजित यह सांसद खेल महाकुंभ आने वाले समय में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत को कई पदक विजेता देने की क्षमता रखता है। अंत में, उन्होंने सभी खिलाड़ियों, प्रशिक्षकों और परिजनों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि इस महाकुंभ से निकले प्रतिभाशाली खिलाड़ी भविष्य में न केवल लखनऊ बल्कि पूरे देश का नाम रोशन करेंगे। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में खेलप्रेमी, अधिकारीगण और अभिभावक उपस्थित रहे, जिससे आयोजन स्थल एक उत्सव स्थल में तब्दील हो गया।
Author: Sweta Sharma
I am Sweta Sharma, a dedicated reporter and content writer, specializes in uncovering truths and crafting compelling news, interviews, and features.





