लखनऊ: उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता केशव प्रसाद मौर्य ने सोमवार को विपक्ष पर एक बार फिर जोरदार हमला बोला। उन्होंने समाजवादी पार्टी, बहुजन समाज पार्टी और कांग्रेस पर निशाना साधते हुए दावा किया कि वर्ष 2027 में एक बार फिर कमल खिलेगा और भाजपा 2017 जैसी ऐतिहासिक जीत दोहराएगी।
मौर्य ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा, “अखिलेश यादव के फर्जी पीडीए की हवा निकल चुकी है। सपा, बसपा, कांग्रेस चाहे साथ लड़ें या अलग-अलग, खिला था कमल, फिर खिलेगा कमल।”
उन्होंने आगे कहा, “फिर एक बार 300 पार, न दंगा न माफिया राज, न गुंडाराज न भ्रष्टाचार। तीसरी बार प्रचंड बहुमत की भाजपा सरकार बनेगी।”
भ्रष्टाचार को लेकर कांग्रेस पर हमला बोलते हुए उपमुख्यमंत्री ने कहा, “भ्रष्टाचारियों को बचाना कांग्रेस की परम्परा रही है। नेशनल हेराल्ड प्रकरण इसका सबसे बड़ा उदाहरण है। कांग्रेस का असली डीएनए है – भ्रष्टाचार, तुष्टीकरण, जातिवाद और परिवारवाद। अब वक्त आ गया है कि भारत को भ्रष्टाचार मुक्त बनाने के लिए कांग्रेस मुक्त भारत का निर्माण किया जाए।”
गौरतलब है कि 2024 के लोकसभा चुनावों के बाद भाजपा के कई नेता मिशन 2027 की तैयारी में जुट चुके हैं। केशव प्रसाद मौर्य का यह बयान भी उसी रणनीतिक तैयारी का हिस्सा माना जा रहा है, जहां भाजपा राज्य में अपने पुराने जनाधार को और मजबूत करना चाहती है। सपा प्रमुख अखिलेश यादव के पीडीए (पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक) गठबंधन को लेकर मौर्य ने कहा कि यह सिर्फ एक छलावा है। जनता अब समझ चुकी है कि सपा और कांग्रेस जैसे दल सिर्फ वोटबैंक की राजनीति करते हैं।
राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि मौर्य का यह आक्रामक रुख आगामी चुनावों के लिए भाजपा के चुनावी मोड में आने का संकेत है। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि विपक्ष इस हमले का क्या जवाब देता है और क्या भाजपा 2027 में फिर से वैसी ही लहर बनाने में सफल होती है जैसी उसने 2017 में दिखाई थी।

Author: Sweta Sharma
I am Sweta Sharma, a dedicated reporter and content writer, specializes in uncovering truths and crafting compelling news, interviews, and features.