लखनऊ

लखनऊ: अमरनाथ यात्रियों के लिए राहत, अब पांच अस्पतालों में बनेंगे स्वास्थ्य प्रमाण पत्र

लखनऊ में अमरनाथ यात्रा पर जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए बड़ी राहत की खबर सामने आई है। अब स्वास्थ्य प्रमाण पत्र बनवाने के लिए उन्हें केवल दो अस्पतालों पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा। अमरनाथ यात्रियों की बढ़ती संख्या और अस्पतालों में हो रही भीड़ को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने अब शहर के कुल पांच अस्पतालों में प्रमाण पत्र बनाने की अनुमति दे दी है। अब तक सिर्फ सिविल अस्पताल और आरएलबी संयुक्त अस्पताल में ही अमरनाथ यात्रा के लिए मेडिकल जांच और प्रमाण पत्र की सुविधा उपलब्ध थी, जिससे श्रद्धालुओं को लंबी कतारों और समय की परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। इस समस्या को ‘अमृत विचार’ ने प्रमुखता से उठाया था, जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने तुरंत कार्रवाई की और जांच की सुविधा को तीन और अस्पतालों में विस्तार दे दिया।

अब बलरामपुर अस्पताल, लोकबंधु राजनारायण अस्पताल और महानगर स्थित बीआरडी अस्पताल में भी श्रद्धालु अपना मेडिकल टेस्ट करवा सकेंगे और स्वास्थ्य प्रमाण पत्र प्राप्त कर सकेंगे। बलरामपुर अस्पताल में यह सुविधा पहले से चालू थी, लेकिन अब इसे औपचारिक रूप से सूची में शामिल कर लिया गया है। श्री अमरनाथ यात्रा इस वर्ष 3 जुलाई से 9 अगस्त तक चलेगी और इसके लिए पंजीकरण 14 अप्रैल से शुरू हो चुका है। श्री अमरनाथ जी श्राइन बोर्ड की ओर से देश भर के चुनिंदा सरकारी अस्पतालों की सूची जारी की गई है, जहां से प्रमाण पत्र मान्य माने जाएंगे।

श्री अमरनाथ सेवा संस्थान प्रताप मार्केट अमीनाबाद के महामंत्री ओम प्रकाश निगम ‘ओमी’ ने जानकारी दी कि हर वर्ष संस्था स्वास्थ्य प्रमाण पत्र बनाने वाले अस्पतालों की संख्या बढ़ाने की मांग करती है। उन्होंने यह भी कहा कि लखनऊ जैसे बड़े शहर में कोने-कोने से श्रद्धालु यात्रा के लिए निकलते हैं, ऐसे में जरूरी है कि हर 100 बेड वाले अस्पताल को इस सूची में शामिल किया जाए।

Related Articles

Back to top button