कानपुर में अप्रैल में ही तपने लगा सूरज, 40 डिग्री पहुंचा पारा

कानपुर: इस सीजन में पहली बार अप्रैल के महीने में शहर का अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 3.6 डिग्री अधिक है। न्यूनतम तापमान भी बढ़कर 26.4 डिग्री पहुंच गया, जो सामान्य से 5.8 डिग्री ज्यादा है। रविवार की सुबह से ही गर्म हवाओं ने लोगों को परेशान करना शुरू कर दिया था। छुट्टी का दिन होने के कारण सड़कों पर भीड़ कम रही, लेकिन जो लोग जरूरी काम से बाहर निकले, उन्हें तेज धूप और गर्म हवाओं ने बेहाल कर दिया। लोग छांव और ठंडे पानी की तलाश में इधर-उधर भटकते दिखे। 10.7 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से चल रही गर्म हवाओं ने तापमान को और असहनीय बना दिया।
सीएसए विश्वविद्यालय के मौसम वैज्ञानिक डॉ. एसएन सुनील पाण्डेय ने बताया कि गर्मी का असली दौर शुरू हो चुका है। अगले पांच दिनों तक आसमान साफ रहेगा और लू चलने की पूरी संभावना है। उन्होंने चेतावनी दी कि 25 अप्रैल तक उष्ण लहर जारी रह सकती है, ऐसे में बुजुर्गों, बच्चों और बीमार लोगों को धूप में बाहर निकलने से बचना चाहिए।



